पूरी तरह नया हो जाएगा आईफोन का इंटरफेस, iOS 26 अपडेट हुई रिलीज, ऐसे करें इंस्टॉल

iOS 26 Released: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऐप्पल ने iOS 26 अपडेट को रोल आउट कर दिया है. इसके साथ-साथ iPadOS 26 और macOS अपडेट को भी रिलीज किया गया है. जून में हुई ऐप्पल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में सबसे पहले इस अपडेट की झलक दिखाई गई थी. नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज, लॉक स्क्रीन पर नए फीचर्स और नए ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स मिले हैं. आइए जानते हैं कि iOS 26 को किन आईफोन में और कैसे इंस्टॉल किया जा सकता है.
visionOS के इंटरफेस से प्रेरित है नया डिजाइन
iOS 26 अपडेट में यूजर्स को नया डिजाइन, इंटेलीजेंट एक्सपेरिमेंट और मौजूदा ऐप्स में कई इंप्रूवमेंट देखने को मिली है. इसकी लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज visionOS के ट्रांसलुसेंट इंटरफेस से प्रेरित है. इस अपडेट के बाद आपके आईफोन का इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा. इस अपडेट में कंपनी ने मेनू, ऑप्शन्स, नोटिफिकेशन, कंट्रोल सेंटर और मैसेजेज, फोन और कैमरा समेत कई ऐप्स के एलिमेंट्स को नया लुक दिया है.
लॉक स्क्रीन पर मिले नए फीचर्स
iOS 26 अपडेट के बाद आईफोन की लॉक स्क्रीन भी पूरी तरह बदल जाएगी. इसमें डेट और टाइम विजेट को नया डिजाइन मिलेगा और वॉलपेपर के हिसाब से विजेट को एडजस्ट भी किया जा सकता है. एक और मजेदार फीचर spatial scenes का है, जिससे वॉलपेपर में सेंस ऑफ डेप्थ मिलेगी.
इन आईफोन में इंस्टॉल कर सकेंगे iOS 26
A13 और उसके बाद की चिप से लैस आईफोन इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकेंगे. यानी आईफोन 11 सीरीज से पुराने आईफोन इसे सपोर्ट नहीं करेंगे. आईफोन 11 और उसके बाद की सीरीज के सभी आईफोन इसके लिए कंपेटिबल होंगे. आईफोन 11 सीरीज के अलावा आईफोन 12, आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज में यह अपडेट काम करेगी. आईफोन 17 सीरीज इसी अपडेट के साथ लॉन्च हुई है.
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप अपने आईफोन को iOS 26 से अपडेट नहीं करना चाहते हैं तो ऑटोमैटिक अपडेट को बंद कर दे. इसके लिए सेटिंग में जाकर जनरल में जाएं. यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिख जाएगा. यहां ऑटोमैटिक अपडेट में iOS Update को बंद कर दें.
- अगर आप फोन को अपडेट करना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि आपके फोन में पर्याप्त स्टोरेज होनी चाहिए. अगर स्टोरेज कम है तो आप डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आपका आईफोन पूरी तरह चार्ज होना चाहिए और इंटरनेट की स्पीड अच्छी होना चाहिए. इससे फोन जल्दी अपडेट हो सकेगा.
- अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग में जाकर जनरल पर टैप करें. यहां सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें. इसके बाद आपको अपडेट का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर टैप कर अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
What's Your Reaction?






