Asia Cup Live Streaming: मोबाइल और टीवी पर कहां देख सकते हैं एशिया कप के मैच, एक क्लिक में जानिए सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) में 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हांगकांग और ओमान की टीम बाहर हो गई है, भारत ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आज बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच है, जो सुपर-4 के लिहाज से महत्वपूर्ण है. जानिए एशिया कप के मैचों का लाइव प्रसारण किन चैनलों पर हो रहा है. साथ में जानिए सोनी लिव ऐप का सस्ता प्लान और इसके आलावा आप मैच किस ऐप पर कितने रूपये में देख सकते हो.
अफगानिस्तान की जीत से श्रीलंका भी कर लेगी क्वालीफाई
बांग्लादेश के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है, क्योंकि जीत के साथ अफगानिस्तान और श्रीलंका सुपर-4 में क्वालीफाई कर लेगी और हांगकांग के बाद बांग्लादेश इस ग्रुप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. बांग्लादेश ने इससे पहले हांगकांग को हराया था और श्रीलंका से हार गई थी. श्रीलंका के 4 अंक हैं और अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 2-2 अंक हैं.
एशिया कप 2025 का लाइव प्रसारण किन चैनल पर हो रहा है?
एशिया कप का आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इंग्लिश, हिंदी समेत अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री हो रही है. निम्न चैनलों पर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, और आगे के मैचों का लाइव प्रसारण होगा.
- सोनी स्पोर्ट्स 1
- सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी)
- सोनी स्पोर्ट्स 4
- सोनी स्पोर्ट्स 5
एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर देखें?
सोनी लिव ऐप पर एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हो. इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि इस ऐप पर आप सबसे सस्ता प्लान कितने में ले सकते हो, इसमें क्या-क्या सुविधाएं आपको दी जा रही है.
सोनी लिव के प्लान
मंथली प्लान: सोनी लिव का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है. Liv Premium के इस प्लान के साथ अधिकतम 5 मोबाइल पर लॉगिन किया जा सकता है लेकिन एक टाइम पर एक ही मोबाइल पर देखा जा सकता है. इस प्लान के साथ आपको वीडियो क्वालीफाई 4K UHD मिलेगी. Dolby Atmos की ऑडियो क्वालिटी मिलेगी, इसमें लाइव स्पोर्ट्स और टूर्नामेंट्स देख सकते हो. Liv Premium का सालाना प्लान 1499 रुपये का है, इसमें एक बार में 2 सिस्टम में लाइव देख सकते हो.
सालाना प्लान (सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए): साल का प्लान 699 रुपये का है. ये सिर्फ एंड्राइड और IOS ऍप्लिकेशन्स पर चलेगा. इसमें भी 5 मोबाइल पर लॉगिन किया जा सकता है.
सोनी लिव के आलावा इस ऐप पर देखें लाइव क्रिकेट मैच!
एशिया कप 2025 के लाइव मैचों को आप फैनकोड ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हो. इसमें आप सिर्फ एक की फीस भरकर उसे देख सकते हो. हालांकि ये अलग अलग मैचों के लिए अलग अलग है, जैसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच को देखने के लिए 49 रुपये देने थे वहीं आज होने वाले बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए फीस 25 रुपये दी गई है.
What's Your Reaction?






