सीहोर में धर्मांतरण के आरोपी पर एक्शन, घर पर चला बुलडोजर

सीहोर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जब्बार के घर पर नगर पालिका ने सोमवार (15 सितंबर) अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर पालिका ने पहले आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाया था. इसमें भवन निर्माण की अनुमति दिखाने को कहा गया था. फिर 15 दिन का नोटिस जारी किया गया. सोमवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.
इससे पहले 17 अगस्त को गोविंद मसुरे ने जब्बार खान और ताहिरा खान के खिलाफ धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया.
कांस्टेबल भी निलंबित
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और नगर निरीक्षक अभिनंदना शर्मा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने टीम बनाई. मुखबिर की सूचना पर आरोपी जब्बार को गिरफ्तार किया गया. जब्बार पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है. घटना के समय मौजूद आरक्षक विरेंद्र अहिरवार को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है.
ये है पूरा मामला
नगर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पिछले दिनों धर्मांतरण का मामला सामने आया था मामले में मुख्य आरोपी जब्बार के घर पर आज अतिक्रमण हटाया गया है. धर्मांतरण के आरोपी जब्बार के घर पर नपा ने नोटिस चिपकाया था. एक दिन में भवन निर्माण की अनुमति बताने को कहा है था फिर पंद्रह दिन का नोटिस जारी किया था और आज अवैध निर्माण को ढहाए जाने की कार्यवाही की गई.
धर्मांतरण का मामला दर्ज
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस द्वारा धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 17 अगस्त को गोविंद मसुरे के द्वारा आवेदन पत्र अनावेदक जब्बार खान व ताहिरा खान के खिलाफ धर्मांतरण कराने के संबंध मे शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था. जांच में प्रथम दृष्टया आरोपी जब्बार व उसकी पत्नि ताहिरा खान के खिलाफ धारा 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत अपराध घटित करना पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था.
आरोपी जब्बार को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पता तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, नगर निरीक्षक सीहोर अभिनंदना शर्मा के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली को टीम गठित कर आरोपी की तलाश की के लिये निर्देशित किया गया था, जो कि मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी जब्बार खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. घटना के समय मौके पर उपस्थित कांस्टेबल 15 विरेन्द्र अहिरवार को उसके कदाचरण के लिए निलंबित किया था और विभागीय जांच की जा रही है.
What's Your Reaction?






