Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मानवता शर्मसार, मासूम बच्ची को जिंदा दफनाया, अस्पताल में कराया भर्ती

यूपी के शाहजहांपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां महज 20 दिन की मासूम बच्ची को जिंदा दफना दिया गया. यह घटना जैतीपुर क्षेत्र से सामने आई है. यहां बहगुल नदी के पुल के किनारे एक फुट गहरे गड्ढे में बच्ची को जिंदा दफन किया गया. इस अमानवीय अत्याचार की हकीकत तब उजागर हुई, जब गांव के डबलू ने पुल के पास से रोने की आवाज सुनी. उसने पास जाकर देखा तो खून से सने मासूम के हाथ दिखाई दिये.
वहीं इस बात की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, बच्ची को बाहर निकाला गया. बच्ची के कान-मुंह में मिट्टी भरी हुई थी, हाथ से खून बह रहा था और उसके छोटी-छोटी उंगलियां आपस में जुड़ी हुई थीं. डॉक्टर बताते हैं कि चींटियों के काटने के साथ-साथ कौवे के चोंच से भी उसकी नाजुक देह पर चोटें पाई गई हैं.
थाना प्रभारी ने इस पर क्या कहा?
थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि उसके माथे पर तिलक का निशान भी मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि यह मासूम किसी परिवार में पल रही थी और संभवतः छठी पूजा के दौरान इसकी देखभाल की जा रही थी. परंतु समाज की विकृति और दुर्भाग्यपूर्ण सोच ने इसे इस दरिंदगी की ओर धकेल दिया.
बच्ची को उपाचार के लिए कराया भर्ती
उप निरीक्षक इतेश तोमर और पुलिस बल ने तत्काल प्रभाव से बच्ची को सीएचसी पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया, फिर उसकी हालत को देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. इस मानवता विरुद्ध अपराध की तहकीकात सीसीटीवी फुटेज, निजी अस्पतालों की जानकारी और गहराई से चल रही पड़ताल से की जा रही है.
पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने कहा कि यह घटना अति संवेदनशील है.बच्ची के बारे में जानकारी की जा रही है. क्षेत्र के अस्पतालों में दिखवा रहे हैं कि कहां-कहां 20-25 दिन के अंदर बच्चियों का जन्म हुआ है. आसपास लगे सीसी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं. ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है.
यह दर्दनाक घटना समाज के हर व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर ऐसी विकृत मानसिकता कहाँ से आ रही है, जो नन्हीं मासूम की ज़िंदगी पर बेरहमी से वार करती है? आज हम सबके भीतर इंसानियत की परीक्षा ली जा रही है. इस घटना ने हमें जगाया है कि हमारे कंधों पर जिम्मेदारी है कि ऐसी निर्दयता को रोकना और हर मासूम को प्यार व सुरक्षा देना.
What's Your Reaction?






