UP Politics: 2027 को लेकर मिशन मोड में आई बसपा सुप्रीमो मायावती, इन दिन से होगा आगाज

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने मिशन मोड पर तैयारी शुरू कर दी है. इसका आगाज 9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि से होने जा रहा है. पार्टी इस कार्यक्रम के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. इस दौारन कई बड़े नेताओं को भी पार्टी में शामिल कराया जाएगा.
बहुजन समाज पार्टी ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस आयोजन में प्रदेशभर से पांच लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी. बसपा मुखिया मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
चुनाव से पहले बसपा की दम दिखाने की तैयारी
इस कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं को बसपा में शामिल कर ये संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि बसपा एक बार फिर पूरी मजबूती के साथ वापसी की कर रही है. पार्टी की ओर से इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं. राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्रा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है जो आयोजन स्थल से लेकर तमाम कामों पर नजर रख रहे हैं.
बसपा सुप्रीमो इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगी और उन्हें राजनीतिक चुनौतियों के संघर्ष से निपटने के लिए पार्टी की रूपरेखा भी पेश करेंगी. बसपा का मानना है कि विपक्षी दल लगातार साम, दाम, दंड और भेद के जरिए पार्टी को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि दलितों के नेतृत्व को कमजोर किया जा सके.
कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी मायावती
बसपा के लिए ये आयोजन इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि साल पार्टी इन दिनों अपने सबसे कमजोर दौर से गुजर रही है. साल 2007 में बसपा ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी लेकिन इसके बाद से पार्टी की प्रदर्शन कमजोर होता जा रहा है और आज हालत ये है कि 2022 के चुनाव में बसपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल पाई. जबकि लोकसभा चुनाव में बसपा का खाता भी नहीं खुल सका.
बसपा सुप्रीमो अब अगले चुनाव से पहले पार्टी संगठन में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हैं. ऐसे में कांशीराम की पुण्यतिथि पर बड़ी भीड़ जुटाकर ये संदेश देने की कोशिश की जाएगी पार्टी के पास अब भी बड़ी सियासी ताकत है. इसके साथ ही बसपा में रहे कई दिग्गज नेताओं की वापसी भी कराई जा सकती है.
BJP विधायक महेश त्रिवेदी का 10% कमीशन वीडियो वायरल, पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण, जांच शुरू
What's Your Reaction?






