Video: Dogesh भाई की घिनौनी करतूत! जो लड़की खिला रही थी खाना, कुत्तों ने उसे ही नौंच डाला, वीडियो वायरल

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूली छात्रा पर कुत्ते ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की रोजाना स्कूल आते-जाते समय सड़क किनारे बैठे कुत्तों को खाना खिलाती थी. वह हमेशा की तरह उन कुत्तों को खाना देने पहुंची, लेकिन इस बार एक आवारा कुत्ता अचानक भड़क गया और छात्रा पर झपट पड़ा.
घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रा जैसे ही खाना देने के लिए झुकी, उसी वक्त कुत्ते ने उसके हाथ और पैर पर काट लिया. लड़की जोर-जोर से चीखने लगी. यह देख आसपास के लोग तुरंत दौड़े और कुत्ते को वहां से भगाया. घायल छात्रा को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Dog attacked on a School girl who was feeding them,Ranchi Jharkhand. pic.twitter.com/iVy6CYE31a — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 14, 2025
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि रांची शहर में जगह-जगह आवारा कुत्ते घूम रहे हैं. कई बार लोग इनके हमले का शिकार हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
लोगों का कहना है कि कुत्ते आमतौर पर तब ही हमला करते हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है या वे भूखे और चिड़चिड़े होते हैं. बरसात और ठंड के दिनों में अक्सर कुत्ते अधिक आक्रामक हो जाते हैं. इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए और अकेले आवारा कुत्तों के पास जाने से बचना चाहिए.
यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग छात्रा की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.
What's Your Reaction?






