Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत की जीत के बाद भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, हैंडशेक विवाद पर भारत को दे डाली धमकी

Sep 15, 2025 - 15:50
 0
Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत की जीत के बाद भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, हैंडशेक विवाद पर भारत को दे डाली धमकी

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में न सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी खूब ड्रामा देखने को मिला. मैच से पहले और बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. इस घटना ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को खासा परेशान कर दिया है.

राशिद लतीफ ने भारत को दी धमकी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने इस घटना पर नाराजगी जताई और आईसीसी से इस व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने एक टीवी शो में बयान दिया, “हमारे खिलाड़ी भारतीय टीम से हाथ मिलाने के लिए गए थे, लेकिन भारतीय टीम जानबूझकर ड्रेसिंग रूम के अंदर चली गई. टॉस के समय भी कप्तानों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया. आईसीसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए. यह एसीसी का टूर्नामेंट है और उसके चेयरमैन नकबी साहब को तुरंत दखल देना चाहिए.”

राशिद लतीफ ने इस मामले को खेल भावना के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसे बर्ताव से खिलाड़ियों और फैन्स की भावनाएं आहत होती हैं.

मैदान पर भारत का दबदबा

विवाद अपनी जगह, लेकिन मैदान पर भारतीय टीम का दबदबा पूरी तरह कायम रहा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए भारी साबित हुआ. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 129 रनों तक सीमित कर दिया.

भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या ने भी एक-एक विकेट का योगदान दिया.

बल्लेबाजों ने दिलाई आसान जीत

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने कोई मुश्किल महसूस नहीं की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 47 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया. उनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन जोड़े. अंत में भारत ने 15.5 ओवर में ही 131 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.