IND vs PAK: पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने पर क्या होगा एक्शन, टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना? क्या है नियम

Sep 15, 2025 - 15:50
 0
IND vs PAK: पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने पर क्या होगा एक्शन, टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना? क्या है नियम

एशिया कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. पूरे मैच में भारत का दबदबा रहा, पाकिस्तान हर क्षेत्र में फेल रही. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा 'नो हैंडशेक' को लेकर हो रही है. दरअसल सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए, जबकि न तो बल्लेबाज उनसे हाथ मिलाकर गए और न ही कोई भारतीय प्लेयर या स्टाफ का सदस्य बाद में ग्राउंड पर आया.

सूर्यकुमार यादव ने कंफर्म किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के फैसले का बीसीसीआई से समर्थन प्राप्त था, ये फैसला टीम का था. टॉस के बाद शीट भी नहीं बदली, ये भी टीम के एक सदस्य का निर्णय था. अब बड़ा सवाल है कि क्या इस पर कोई ऐसा नियम है, जिसके चलते भारतीय टीम पर जुर्माना लग सकता है.

पाकिस्तान दर्ज कराया विरोध

प्रेस कांफ्रेंस में आए पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने कहा, "टीम हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी लेकिन वह (भारतीय प्लेयर्स) आए ही नहीं. इस कारण ही सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन में नहीं आए." बता दें कि इसके बाद पाकिस्तान टीम की नाराजगी मैच (एंडी पाइक्रॉफ्ट) तक पहुंची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टीम के मैनेजर ने भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज करवाया है, क्योंकि उन्होंने कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था.

क्या है ICC या ACC का नियम?

क्रिकेट के नियमों में कहीं नहीं लिखा कि हाथ मिलाना जरुरी है. टॉस के समय या मैच के बाद, हाथ मिलाना खेल भावना का हिस्सा है. स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट के कारण ही हर मैच के बाद प्लेयर्स आपस में मिलते हैं."

क्या टीम पर लगेगा जुर्माना?

नहीं, जब हाथ मिलाने को लेकर कोई नियम नहीं है तो टीम पर या किसी खिलाड़ी पर जुर्माने का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि कोई इस दौरान बदतमीजी करे या कुछ अपशब्द कहे, तो जुर्माना लग सकता है लेकिन कल मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ. लेकिन कोई जानबूझकर विरोध टीम या खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाता है तो इसे खेल भावना के विपरीत माना जा सकता है.

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि, कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती है." उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा, "यह जीत भारत के सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित है। जय हिंद."

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.