Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान से जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, उठाना पड़ा भारी नुकसान

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. यह जीत भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. हालांकि, दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा और टीम को प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान झेलना पड़ा है.
भारत को लगा झटका
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें शामिल हैं. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर 4 अंक जुटा लिए हैं और टेबल में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन नेट रन रेट (NRR) के मामले में गिरावट देखने को मिली है. भारत ने यूएई के खिलाफ पावरप्ले में ही मैच खत्म कर दिया था, जिसके बाद भारत का नेट रन रेट 10.483 तक पहुंच गया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल करने के चलते अब टीम इंडिया का नेट रन रेट घटकर 4.793 रह गया है.
पाकिस्तान को भी नुकसान
पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मैच में मिली पहली हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह ग्रुप-ए की प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दो मैचों के बाद उसके 2 अंक हैं, लेकिन इस हार का सीधा असर उसके नेट रन रेट पर पड़ा है. पाकिस्तान का NRR पहले 4.650 था, जो अब गिरकर केवल 1.649 रह गया है. वहीं, ओमान और यूएई की टीमें अपने-अपने शुरुआती मुकाबले हार चुकी हैं, जिस कारण अभी तक उनको कोई अंक नही मिला है.
ग्रुप-बी में अफगानिस्तान आगे
अगर ग्रुप-बी पर नजर डालें तो अफगानिस्तान की टीम सबसे आगे है. उसने एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज कर 2 अंक जुटाए हैं. उसका नेट रन रेट 4.700 है, जिसकी वजह से वह टेबल में टॉप पर है. श्रीलंका ने भी एक मैच जीता है और उसके भी 2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट 2.595 होने के कारण वह दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें अब तक अपने शुरुआती मुकाबले हार चुकी हैं और उन्हें भी कोई अंक नही मिले हैं.
सुपर-4 की तस्वीर
ग्रुप-ए में भारत की लगातार दो जीत ने उसे सुपर-4 के बेहद करीब पहुंचा दिया है. पाकिस्तान को भी अगर आगे बढ़ना है तो बाकी बचे मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और श्रीलंका फिलहाल मजबूत दावेदार नजर आ रही हैं.
What's Your Reaction?






