Tilak Varma Net Worth: जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं तिलक वर्मा? भारतीय क्रिकेटर के पास हैं कई लग्जरी कार

Sep 15, 2025 - 15:50
 0
Tilak Varma Net Worth: जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं तिलक वर्मा? भारतीय क्रिकेटर के पास हैं कई लग्जरी कार

तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन के दम पर आज भारतीय क्रिकेट में खास जगह बनाई है, वह एशिया कप 2025 के लिए टीम का हिस्सा हैं और अभी तक खेले दोनों मैचों की प्लेइंग 11 में शामिल रहे. तिलक ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए काफी मेहनत की, उस दौरान उनके पिता इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे. आज तिलक वर्मा करोड़ों के मालिक है. जानिए उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है, कार कलेक्शन, और आईपीएल, बीसीसीआई से उन्हें कितनी सैलरी मिलती है.

तिलक वर्मा के बारे में

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनके पिता (Namboori Nagaraju) इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे, उनकी मां हाउस वाइफ हैं. तिलक को बचपन से ही क्रिकेट में रूचि थी, 11 साल की उम्र में कोच सलीम बयाश ने उन्हें टेनिस क्रिकेट खेलते हुए देखा.

बयाश ने उन्हें अपने संरक्षण में क्रिकेट के गुर सिखाए. बयाश उन्हें अपने स्कूटर से अकैडमी ले जाते थे, जो 40 किलोमीटर दूर थी. बाद में तिलक वर्मा का परिवार अकैडमी के पास में शिफ्ट हो गया.

तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर

22 वर्षीय तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, वह राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. वह भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 2 साल पहले 15 सितंबर, 2023 को वनडे में डेब्यू किया था. इससे एक महीने पहले उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था.

भारत के लिए 4 वनडे मैचों में उन्होंने 68 रन बनाए हैं, जिसमें एक ही पारी में उनके 52 रन हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने 27 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 25 पारियों में 780 रन बनाए हैं, वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

तिलक वर्मा की IPL सैलरी

मुंबई इंडियंस के लिए 2022 में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा अभी भी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. उन्होंने अभी 54 आईपीएल मैचों में 1499 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. पहले ही साल उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 70 लाख रुपये में ख़रीदा था. पिछले संस्करण में उन्हें एक सीजन के 8 करोड़ रुपये मिले. देखें प्रत्येक सीजन में उनकी आईपीएल सैलरी.

  • 2022 - 1.70 करोड़ रुपये
  • 2023 - 1.70 करोड़ रुपये
  • 2024 - 1.70 करोड़ रुपये
  • 2025 - 8 करोड़ रुपये

तिलक वर्मा की BCCI से कमाई

तिलक वर्मा बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-2025 में 'सी' केटेगरी में हैं. इसमें खिलाड़ियों को बीसीसीआई साल के 1 करोड़ रुपये देता है. इसके आलावा मैच फीस अलग होती है. प्रति वनडे मैच की फीस 6 लाख और टी20 में 3 लाख रुपये होती है.

तिलक वर्मा की कुल नेटवर्थ

फरवरी 2025 तक मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये के आस पास बताई गई थी. उनकी मुख्य कमाई बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों से होती है. अब जरूर इसमें बढ़ोतरी हुई होगी.

तिलक वर्मा कार कलेक्शन

तिलक वर्मा के पास एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की तरफ बड़ा कलेक्शन तो नहीं है लेकिन फिर भी उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनके Mercedes Benz S-Class और BMW 7 Series है.

इसके पास तिलक वर्मा विज्ञापन डील से भी मोटी कमाई करते हैं. उनके पास एसएस स्पोर्ट्स, बोट आदि की डील है. जिस तरह वह भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बना रहे हैं, उससे उम्मीद है कि भविष्य में कई बड़े ब्रांड्स उनसे जुड़ेंगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.