India Vs Pakistan: भारत से एशिया कप में हारा पाकिस्तान तो फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा! कहा- 'हमें तो ऐसा लग रहा था कि डिनर...'

Sep 15, 2025 - 15:50
 0
India Vs Pakistan: भारत से एशिया कप में हारा पाकिस्तान तो फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा! कहा- 'हमें तो ऐसा लग रहा था कि डिनर...'

एशिया कप 2025 के ग्रुप A मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसकी पूरी टीम केवल 127 रन ही बना सकी. भारतीय बल्लेबाजों ने इस छोटे से लक्ष्य को 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन और तिलक वर्मा ने भी 31 रन की पारी खेली. इन तेज पारियों की बदौलत भारत ने शुरुआत से ही मैच पर कब्जा बनाए रखा.

इस मैच के बाद दुबई स्टेडियम के बाहर मौजूद पाकिस्तानी फैन्स बेहद नाराज दिखाई दिए. उनका कहना था कि टीम ने न तो अच्छी बैटिंग की और न ही गेंदबाजी में दम दिखाया. एक फैन ने कहा कि उन्हें लगा था कि मुकाबला रोमांचक होगा, लेकिन पाकिस्तान ने शुरू से ही उम्मीदें तोड़ दीं. कई फैन्स का यह भी कहना था कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने टीम को कमजोर कर दिया. इस बीच एक पाकिस्तानी दर्शक ने कहा कि जिस तरह का मुकाबला चल रहा था उसे देखकर हमें लग रहा था कि डिनर करने के लिए कहां जाया जाए.

पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बना दिया. हार्दिक पंड्या ने अपनी पहली गेंद पर ही पाकिस्तान को झटका दिया और जसप्रीत बुमराह ने भी जल्द ही दूसरा विकेट चटका दिया. इसके बाद पाकिस्तान संभल नहीं सका. कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. पाकिस्तान की ओर से केवल साहिबजादा फरहान ने 40 रन और शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली. बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे.

भारत का आत्मविश्वास भरा चेज़
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक नजर आए. अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ कुछ ही ओवरों में टीम का स्कोर 40 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाल ली. सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ मैच खत्म किया और भारत को आसान जीत दिलाई.

भारत-पाकिस्तान की अगली भिड़ंत
इस जीत से भारत ने सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है. अब दोनों टीमें 21 सितंबर 2025 को एक बार फिर सुपर-फोर मुकाबले में आमने-सामने हो सकती हैं. भारतीय टीम अब आत्मविश्वास से भरी हुई है, जबकि पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी और रणनीति पर दोबारा काम करना होगा. फैन्स की उम्मीदें अब अगले मुकाबले पर टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Mughal Queens Beauty Secrets: मुगल रानियों का ब्यूटी रूटीन चौंका देगा! केसर, मोती और चंदन से लेकर इत्र का करती थीं इस्तेमाल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.