डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की पत्नी ने BMW ड्राइवर पर लगाया बड़ा आरोप, 'मैंने बार-बार कहा पास के अस्पताल ले चलो, लेकिन...'

दिल्ली में बीते रविवार (14 सितंबर) को नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर के लिए सुबह खुशियों भरी थी, लेकिन दिन अचानक दुख में बदल गया. कपल सुबह बंगला साहिब गुरुद्वारा गया और कर्नाटक भवन, आर.के.पुरम में लंच करने के बाद प्रताप नगर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार BMW ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के कुछ घंटे बाद 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि संदीप गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में इलाजरत हैं. नवजोत सिंह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. संदीप ने पुलिस को बताया कि हादसे के समय वह हेलमेट और नवजोत सिंह पगड़ी पहन रहे थे. नवजोत को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि संदीप के कई फ्रैक्चर हुए और सिर पर 14 टांके आए.
BMW चालक और उसके पति पर मामला दर्ज
हादसे के बाद BMW की चालक गगनप्रीत और उनके पति परिक्षित के खिलाफ हत्या की नियत न होने पर हत्या (culpable homicide not amounting to murder), लापरवाह ड्राइविंग और सबूत छुपाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. गगनप्रीत और परिक्षित गुरुग्राम के निवासी हैं और लेदर प्रोडक्ट्स के व्यवसाय से जुड़े हैं. हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
अस्पताल ले जाने का सवाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गगनप्रीत ने नवजोत और संदीप को पास के अस्पताल की बजाय जीटीबी नगर स्थित न्यूलाईफ अस्पताल ले गई. संदीप ने पुलिस को बताया, "मैं बार-बार कहती रही कि हमें पास के अस्पताल ले जाओ. मेरे पति बेहोश थे और तत्काल इलाज की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने हमें दूर के छोटे अस्पताल ले गए."
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
कोर्ट के आदेश पर, कथित महिला चालक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
इंदिरा गांधी ने रामभद्राचार्य को दिया था आंखें ठीक कराने का ऑफर, जगद्गुरु ने क्यों ठुकराया?
What's Your Reaction?






