यूपी की गजब सियासत... एक ओर झगड़ा, दूसरी ओर दिलचस्प मुस्कान, क्या है राहुल गांधी की इस तस्वीर का राज?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे की दो ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक तरफ तो बीजेपी नेता और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने खुलेआम राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया. दिशा की बैठक में दोनों नेताओं में तीखी बहस हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे पीयूष प्रताप सिंह, राहुल गांधी से मुस्कुराकर हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए. तस्वीर के बैकग्राउंड में दिनेश प्रताप सिंह मुस्कुराते दिख रहे हैं.
दरअसल राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर थे. इस दौरान पहले तो योगी सरकार में मंत्री दिनेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर उनका विरोध किया. उनकी ये तल्खी अगले दिन दिशा की बैठक में भी दिखी. इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच सबके सामने ही तीखी नोंक-झोंक देखी गयी.
दोनों नेताओं के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं
राहुल गांधी ने दिशा की बैठक में जब ये कहा कि वो इसके अध्यक्ष हैं इसलिए उनसे पूछकर ही चर्चा होनी चाहिए तो दिनेश प्रताप सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि जब लोकसभा में आप अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां उनका कहना मानने को बाध्य नहीं हूं. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों नेताओं की तू-तू, मैं-मैं सुनी जा सकती है.
दिनेश प्रताप सिंह और राहुल गांधी में तल्खी के बीच दूसरी तस्वीर भी सामने आई हैं. जिसमें मंत्री जी के बेटे पीयूष प्रताप सिंह राहुल गांधी से मुस्कुराकर हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं. दिलचस्प बात है कि इस तस्वीर में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी सामने एक तरफ झुककर खड़े दिख रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में दिखी अलग सियासत
इस दौरान राहुल गांधी ने भी बेहद आत्मीयता के साथ पीयूष से हाथ मिलाया. जिससे कहा जा सकता है कि दिनों की मुलाक़ात अच्छी रही होगी. उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा कि वो उन दिनेश प्रताप सिंह के बेटे से मिल रहे हैं जो उनके विरोध में सड़कों पर लेट रहे थे और उन्हें खरी खोटी सुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे.
राजनीति में विपक्षी नेताओं से हाथ मिलाना कोई नया तो नहीं है लेकिन ये मुलाकात जिन परिस्थितियों में हुई उसे लेकर अब यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई हैं. लोग इस रिश्ते को लेकर बातें कर रहे हैं कि आखिर यूपी में पक क्या रहा है? ऐसा क्या हुआ कि दिनेश प्रताप सिंह के तेवर एक जगह कुछ और और दूसरी जगह कुछ और दिखाई दे रहे हैं.
What's Your Reaction?






