Bihar Elections: आज पटना में जुट रहे BJP के दिग्गज नेता, सीट शेयरिंग पर होगा फैसला? जानें एजेंडा

एनडीए या महागठबंधन में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ है. अंदर ही अंदर बातचीत हो रही है. बहुत जल्द सार्वजनिक भी हो सकता है. दोनों गठबंधन में शामिल दल अपनी-अपनी ओर से बैठकें कर रहे हैं. इस बीच आज (शुक्रवार) पटना में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जुटान होने जा रहा है.
इस बड़ी बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष पटना आएंगे. खबर है कि बीएल संतोष के साथ राममाधव भी पहुंचेंगे. बीजेपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक से पहले संगठन की बैठक रखी गई है. सबसे बड़ी बात है कि एजेंडा क्या है? माना जा रहा है कि चुनाव है तो इसी से संबंधित सारी चीजें तय होंगी. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ-साथ सीट फॉर्मूले पर भी बातचीत होगी.
बिहार बीजेपी के भी नेता रहेंगे बैठक में मौजूद
बैठक में बिहार बीजेपी के भी सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल तो रहेंगी ही उनके साथ मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. पार्टी के स्तर पर बिहार में विधानसभा चुनाव की क्या तैयारी चल रही है, क्या-क्या जिम्मेदारी दी जा रही है, इन सभी मामलों पर बैठक में बातचीत होगी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए चर्चा के साथ-साथ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.
अलग-अलग विधानसभा में हो रहा सम्मेलन
बता दें कि बिहार चुनाव से पहले लोगों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एनडीए की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन इन दिनों चल रहा है. आज (शुक्रवार) धोरैया (बांका) में यह कार्यक्रम है. इसके अलावा सासाराम, हथुआ, अस्थावां, सिमरी बख्तियारपुर, नवादा, महाराजगंज, मोहनिया, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बछवाड़ा में भी यह सम्मेलन होना है. देखना होगा कि इस सम्मेलन का लाभ बिहार चुनाव में एनडीए के नेताओं को कितना मिलता है.
यह भी पढ़ें- BJP ने शेयर किया मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो, बमक गए सांसद पप्पू यादव, जानिए क्या कहा
What's Your Reaction?






