Rajasthan: पाली की इस मुस्लिम महिला को बार-बार काट रहे हैं सांप, परिवार में दहशत का माहौल

राजस्थान के पाली जिले के शेखो की ढाणी में पिछले छह महीनों से एक रहस्यमयी घटना सामने आई है. यहां एक मुस्लिम महिला अफसाना बानो बार-बार सांपों का निशाना बन रही हैं. परिवार के लगभग 25 सदस्यों में से केवल अफसाना ही लगातार सांपों के काटने की शिकार हो रही हैं. छह महीने में अफसाना को आठ बार सांप ने काटा है. हर बार यह घटना दिन के उजाले में दोपहर के समय हुई.
अफसाना की हालत इतनी गंभीर हुई कि कुछ बार उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और जोधपुर एम्स में इलाज करवाना पड़ा. इस दौरान उनके शरीर पर सांप के काटने के निशान भी बने. परिवार के लोग और पड़ोसी इस घटना को देखकर हैरान हैं. अफसाना अब हर समय डर के साए में जीवन जी रही हैं. वह घर के काम-काज और खाना बनाने के दौरान भी भय महसूस करती हैं कि कहीं सांप न आ जाए.
सांप के काटने के बाद दो दिन वेंटिलेटर पर रहीं अफसाना
जानकारी के अनुसार, सबसे पहली घटना मार्च महीने में हुई थी, जब अफसाना झाड़ू लगाने के दौरान सांप के काटने की शिकार हुईं. उनके पति मुस्ताक खान ने तुरंत उन्हें बांगड़ अस्पताल पहुंचाया और सांप के बच्चे को पकड़कर सुरक्षित किया. इसके बाद अप्रैल और मई में दो-दो बार, जून में भी दो बार और सितंबर महीने में भी दो बार अफसाना को सांप ने काटा. पांचवीं बार उनकी हालत इतनी गंभीर हुई कि उन्हें दो दिन वेंटिलेटर पर रखना पड़ा.
सांप के बार-बार काटने पर शरीर में नहीं बनता रक्त का क्लॉट
डॉक्टरों का कहना है कि बार-बार सांप के काटने से शरीर में एंटीबॉडी बन जाती हैं. यदि सांप जहरीला होता है तो रक्त का क्लॉट नहीं बनता. मेडिकल कॉलेज के पूर्व आचार्य डॉक्टर एच.एम. चौधरी ने बताया कि अफसाना के रक्त के नमूनों की जांच के बाद सही इलाज किया गया. इस घटना ने चिकित्सा और सामाजिक दृष्टिकोण से लोगों को हैरान कर दिया है.
महा दशा खराब होने पर होती हैं ऐसी घटनाएं- सुरेश व्यास
कुछ लोग इसे अंधविश्वास या झाड़-फूंक से जोड़ते हैं, लेकिन अफसाना के पति ने इस पर भरोसा नहीं किया और सीधे अस्पताल में इलाज करवा कर अपनी पत्नी को सुरक्षित रखा. वहीं ज्योतिष विशेषज्ञ सुरेश व्यास का कहना है कि यह ग्रहों की चाल से भी संबंधित हो सकता है. उन्होंने चंद्र और राहु ग्रह के प्रभाव और मंगल-शनि की महा दशा को इस घटना का कारण बताया और अफसाना को मूंगा धारण करने की सलाह दी.
अफसाना की बार-बार सांपों से चोटिल होने की यह घटना परिवार और पूरे गांव के लिए रहस्य बनी हुई है. हालांकि अब अफसाना स्वस्थ हैं, लेकिन घटना ने परिवार में सतर्कता और भय का माहौल बना दिया है.
What's Your Reaction?






