राहुल गांधी की अगुवाई वाली दिशा बैठक पर क्या बोलीं विधायक अदिति सिंह? आया ये बयान

उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली में सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में दिशा की बैठक हुई. इस दौरान योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और राहुल गांधी के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो चहुंओर वायरल हैं. इस बैठक में विधायक अदिति सिंह भी शामिल थीं. बैठक के संदर्भ में अदिति सिंह ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा.
अदिति सिंह ने लिखा कि आज रायबरेली के बचत भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुई. इस बैठक में क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति एवं पारदर्शी क्रियान्वयन पर विस्तारपूर्वक समीक्षा व चर्चा की गई.
विधायक ने किया बैठक का बहिष्कार
बता दें इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा अमेठी के सांसद के. एल. शर्मा, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.बैठक के दौरान, ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय ने यह कहते हुए बहिर्गमन कर दिया कि वह इसका बहिष्कार कर रहे हैं.पूर्व सपा नेता पांडे को पार्टी के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने और राज्यसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है.
पांडे ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने बिहार में घटित एक घटना का मुद्दा उठाया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी और बैठक में उपस्थित अन्य सभी लोगों को एक लिखित प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें प्रधानमंत्री की मां के अपमान की निंदा करने का अनुरोध किया गया है.
'संसद में कितनी बार रायबरेली की आवाज़ उठाई...'
पांडे ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्होंने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में आईसीयू बिस्तरों की कमी का समाधान नहीं किया है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि सांसद बनने के बाद से राहुल गांधी ने संसद में कितनी बार रायबरेली की आवाज़ उठाई है.उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को भारत निर्वाचन आयोग (चुनाव आयोग) पर लगाए गए अपने आरोपों के लिए देश से माफ़ी माँगनी चाहिए.पांडे ने सवाल किया, 'राहुल गांधी बताएं कि 2024 से अब तक उन्होंने रायबरेली के लिए क्या कार्य किए हैं?'
What's Your Reaction?






