5 भारतीय, 2 पाकिस्तानी लेकिन बाबर आजम नहीं..., ब्रेट ली की ऑल-टाइम T20 एशिया टीम में कौन-कौन शामिल, देखें

क्रिकेट एशिया कप 2025 के आयोजन के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ने ऑल-टाइम टी20 एशिया टीम चुनी. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी. इस टीम में उन्होंने 2 पाकिस्तानी प्लेयर्स को शामिल किया, लेकिन इसमें बाबर आजम नहीं हैं. इनके आलावा उन्होंने 2 प्लेयर्स यूएई से और 1-1 प्लेयर अफगानिस्तान और श्रीलंका का चुना.
रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह टी20 फॉर्मेट से पिछले साल ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. दोनों ने इस साल टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है, अब वह सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत की अगली वनडे सीरीज अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ है, जिसके लिए रोहित ने अभ्यास शुरू कर दिया है. ब्रेट ने सबसे पहले विराट कोहली और रोहित को ही अपनी टीम में जगह दी. हालांकि ये बल्लेबाजी क्रम के आधार पर नहीं था.
इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह
विराट कोहली और रोहित शर्मा के आलावा ब्रेट ने एमएस धोनी, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया. एशिया ही नहीं बल्कि वर्ल्ड में भारतीय टीम का दबदबा है, जो ब्रेट ली की टीम में भी नजर आया. बता दें कि आईसीसी रैंकिंग में भी भारत दुनिया की नंबर-1 टीम है.
बाबर आजम को नहीं दी जगह
ब्रेट ली ने इस टीम में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रखा. एक पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान और दूसरे हैरिस रउफ. उन्होंने बाबर को टीम में रखा लेकिन ये बाबर आजम नहीं बल्कि बाबर हयात हैं, जो हांगकांग के प्लेयर हैं. बाबर हयात हाल ही में रोहित और रिजवान को पछाड़कर एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने हैं.
View this post on Instagram
ब्रेट ली का ऑल-टाइम एशिया टी20 स्क्वॉड
विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, बाबर हयात, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, वानिंदु हसरंगा, रशीद खान, अमजद जावेद, मोहम्मद नवीद, हैरिस रउफ, जसप्रीत बुमराह.
What's Your Reaction?






