‘जब वर्दी पहनते हैं तो...’, अकोला में सांप्रदायिक दंगों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को कहा कि जब पुलिस अधिकारी वर्दी पहन लेते हैं, तो उन्हें अपने व्यक्तिगत और धार्मिक झुकाव और पूर्वाग्रहों को त्याग देना चाहिए. इसके साथ ही कोर्ट ने महाराष्ट्र के अकोला में 2023 में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान हत्या के कथित मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया.
महाराष्ट्र पुलिस पर कर्तव्यहीनता और मामले में प्राथमिकी दर्ज न करने की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने राज्य के गृह विभाग के सचिव को हिंदू और मुस्लिम समुदायों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक SIT गठित करने का निर्देश दिया, जो प्राथमिकी दर्ज कर जांच करेगी.
पीठ ने कहा, ‘यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि जब पुलिस बल के सदस्य अपनी वर्दी पहन लेते हैं, तो उन्हें अपने व्यक्तिगत झुकाव और पूर्वाग्रहों को त्यागना पड़ता है, चाहे वे धार्मिक, नस्लीय, जातिवादी या अन्य किसी भी तरह के हों. उन्हें अपने पद और अपनी वर्दी से जुड़े कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करना चाहिए. दुर्भाग्य से, इस मामले में ऐसा नहीं हुआ.’
सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने पर शुरू हुई थीं झड़पें
मई 2023 में अकोला के पुराने शहरी क्षेत्र में पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक धार्मिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झड़पें शुरू हो गई थीं. इस घटना में विलास महादेवराव गायकवाड़ नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी और मामले के याचिकाकर्ता समेत आठ लोग घायल हो गए थे. याचिकाकर्ता मोहम्मद अफजल मोहम्मद शरीफ के अनुसार, चार लोगों ने गायकवाड़ पर तलवार, लोहे के पाइप और अन्य वस्तुओं से हमले किए.
याचिकाकर्ता ने कहा कि चारों हमलावरों ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके सिर और गर्दन पर अपने हथियारों से हमला किया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया, लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.
हालांकि, हाई कोर्ट ने उनकी ईमानदारी पर संदेह करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी. दूसरी ओर, महाराष्ट्र पुलिस ने दलील दी कि शरीफ का प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा जांच के दौरान कभी साबित नहीं हुआ. यह भी दावा किया गया कि अस्पताल में उनके भर्ती होने की सूचना मिली थी, लेकिन जब एक अधिकारी वहां गया तो याचिकाकर्ता बोलने की स्थिति में नहीं था.
SC ने तीन महीने में मांगी एसआईटी की जांच रिपोर्ट
पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सचिव को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करें.
पीठ ने कहा, ‘पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों को यह निर्देश देने और संवेदनशील बनाने के लिए भी उपाय किए जाएं कि कानून उनसे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में क्या अपेक्षा करता है. इस कोर्ट के निर्देशानुसार गठित किए जाने वाले SIT की जांच रिपोर्ट आज से तीन महीने के भीतर इस कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.’
पुलिस को 17 वर्षीय चश्मदीद के आरोपों की जांच करनी चाहिए थी- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘अकोला के ओल्ड सिटी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक की ओर से दायर हलफनामों में याचिकाकर्ता के इरादों को दर्शाने की कोशिश की गई थी और हाई कोर्ट ने इसे स्वेच्छा से स्वीकार कर लिया था और उस पर कार्रवाई भी की थी, लेकिन इस स्तर पर उसे सहमत होने के लिए राजी नहीं किया जा सका.’
पीठ ने कहा, ‘पुलिस को अपीलकर्ता, 17 वर्षीय एक लड़के की ओर से लगाए गए विशिष्ट आरोपों की सच्चाई की जांच करनी थी, जिसने दावा किया था कि वह विलास महादेवराव गायकवाड़ की हत्या मामले का प्रत्यक्षदर्शी था.’
यह भी पढ़ेंः रेणु अग्रवाल हत्याकांड: लूट के इरादे से नौकरों ने रची साजिश, मालकिन पर 20 से ज्यादा बार चाकू से किए वार
What's Your Reaction?






