यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश के साथ कौंधेगी बिजली! बिहार के 5 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का पूरा अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश का दौर थम सा गया है. मानसून की विदाई का वक्त होने के बावजूद पहाड़ी इलाकों में अभी भी बारिश जारी है. इसी बीच यूपी और बिहार में गुरुवार से फिर से बारिश शुरू हो गई है. पंजाब में अभी भी हालात नहीं सुधरे हैं. कई गांव बाढ़ में डूबे है, जिसका मुख्य कारण बांधों से नदियों में लगातार पानी छोड़ा जाना बताया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में गर्मी और उमस अगले 3-4 दिनों तक और जारी रहने के अनुमान हैं. आज शुक्रवार को बारिश या खराब मौसम का कोई अलर्ट नहीं है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यूपी के 21 जिलों में बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जबकि ईस्ट यूपी के कई जिलों में गरज चमज के साथ बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी.
लखनऊ के आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ईस्ट और वेस्ट यूपी के 21 जिलों में काले बादलों की आवाजाही के बीच बारिश होगी. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर और देवरिया के आस-पास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार में होगी मूसलाधार बारिश
बिहार में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई जिलों में बादल छाए रहने की आशंका है, जबकि कई जिलों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज पश्चिम चंपारण, बांका, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
पहाड़ों में जारी है बारिश का कहर
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में शुक्रवार से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 12 से 14 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम और भारी बारिश की संभावना है. आज 12 सितंबर को ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में शुक्रवार को देहरादून समेत 8 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी और यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस, तू-तू, मैं-मैं का वीडियो वायरल
What's Your Reaction?






