Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 15: इस 30 करोड़ी फिल्म का भौकाल, ‘बागी 4’, 'परम सुंदरी' को मात देकर 15वें दिन कर दिया बड़ा कमाल

Sep 12, 2025 - 12:08
 0
Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 15: इस 30 करोड़ी फिल्म का भौकाल, ‘बागी 4’, 'परम सुंदरी' को मात देकर 15वें दिन कर दिया बड़ा कमाल

 

कल्याणी प्रियदर्शन, नैस्लेन और सैंडी स्टारर मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब तारीफ मिली है. हैरानी की बात ये है कि इस फिल्म ने बागी 4 और परम सुंदरी जैसी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कर छप्परफाड़ कमाई कर ली है. रिलीज के दूसरे गुरुवार को तो इसने कमाल ही कर दिया और एक मील का पत्थर पार कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने 15वें दिन कितनी की कमाई?
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और दुलकर सलमान के वेफरर फिल्म्स बैनर के तहत निर्मित, ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ में अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, नित्या श्री, विजयराघवन और सरथ सभा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान ने कैमियो किया है.  इस फिल्मने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर बवाल मचाया हुआ है.

भारत में अपने पहले 14 दिनों में इसने 97.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस  फिल्म ने अपने 15वें दिन 3.85 करोड़ रुपये कमाए और इस तरह, भारत में इसकी कुल कमाई अब 101.70 करोड़ रुपये हो गई है.

लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने वर्ल्डवाइड़ कितनी कर ली कमाई
बेहद मशहूर निर्माता प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन ने फिल्म में सुपरहीरो चंद्रा की भूमिका निभाई है, इस फिल्म ने पहले ही वर्ल्डवाइज बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये साल 2025 की एक्शन थ्रिलर एल2: एम्पुरान, 2024 की सर्वाइवल ड्रामा मंजुम्मेल बॉयज़ और 2025 की सस्पेंस ड्रामा थुडारम के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है.

बजट से कई गुना ज्यादा कर ली कमाई
‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने अपन बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. बता दें कि ये फिल्म 30 करोड के बजट में बनी है और रिलीज के 15 दिनों में इसने 101.70 करोड़ का कारोबार कर लिया है. यानी ये फिल्म अपनी लागत का 3 गुने से ज्यादा वसूल कर चुकी है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर भी इसकी कमाई में तेजी आएगी और ये कई रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. 

 

ये भी पढ़ें:-Do You Wanna Partner Review: वन टाइम वॉच एवरेज सीरीज, बढ़िया आइडिया लेकिन कमजोर ट्रीटमेंट

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.