क्या Bangladesh में चलता है 5G नेटवर्क? जानिए पाकिस्तान का क्या है हाल

Sep 12, 2025 - 12:08
 0
क्या Bangladesh में चलता है 5G नेटवर्क? जानिए पाकिस्तान का क्या है हाल

5G Network in Bangladesh: दुनिया भर में मोबाइल नेटवर्क की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है. 2G और 3G के बाद 4G ने इंटरनेट इस्तेमाल करने का तरीका बदल दिया और अब बारी है 5G नेटवर्क की. 5G को लेकर एशियाई देशों में भी तेजी से काम हो रहा है. भारत में 5G सेवाएं पहले से मौजूद हैं लेकिन सवाल उठता है कि हमारे पड़ोसी देश Bangladesh और Pakistan में यह तकनीक कितनी आगे बढ़ चुकी है. आइए जानते हैं दोनों देशों का हाल.

Bangladesh में 5G नेटवर्क की स्थिति

Bangladesh ने 5G नेटवर्क की शुरुआत साल 2021 के आखिर में की थी. देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी Teletalk ने ढाका और कुछ बड़े शहरों में 5G ट्रायल लॉन्च किया. शुरुआती चरण में यह सेवा सीमित जगहों और सीमित यूज़र्स के लिए थी. हालांकि, अब तक Bangladesh में 5G पूरी तरह से आम लोगों तक नहीं पहुंच पाया है.

इसका मुख्य कारण है महंगी तकनीक, 5G टावरों का कम होना और हाई-स्पीड इंटरनेट की मांग को पूरा करने के लिए बड़े निवेश की ज़रूरत. देश की सरकार आने वाले समय में निजी कंपनियों के साथ मिलकर इसे विस्तार देने की कोशिश कर रही है. यानी, Bangladesh में 5G मौजूद है लेकिन यह अभी तक बड़े पैमाने पर नहीं चल रहा. फिलहाल केवल चुनिंदा शहरों और इलाकों तक ही इसकी पहुंच है.

Pakistan में 5G का हाल

Pakistan की स्थिति Bangladesh से भी पीछे है. वहां पर अभी तक 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं किया गया है. सरकार और टेलीकॉम कंपनियां कई बार 5G ट्रायल की बात कर चुकी हैं लेकिन यह केवल टेस्टिंग तक ही सीमित रहा है. Pakistan में अभी भी कई जगहों पर 4G नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता जिसके कारण 5G को लागू करना चुनौतीपूर्ण है. देश की आर्थिक स्थिति और टेलीकॉम सेक्टर पर भारी खर्च की कमी भी इसमें बड़ी बाधा है. पाकिस्तान की सरकार ने घोषणा की थी कि आने वाले सालों में 5G सेवा शुरू होगी लेकिन इसकी कोई पक्की टाइमलाइन तय नहीं है.

भारत की तुलना में दोनों देश

भारत में 5G अक्टूबर 2022 से लॉन्च हो चुका है और अब यह लगभग सभी बड़े शहरों और कस्बों तक पहुंच चुका है. यहां तक कि गांवों में भी कंपनियां धीरे-धीरे 5G कवरेज बढ़ा रही हैं. वहीं Bangladesh और Pakistan अभी भी इस दौड़ में पीछे हैं. Bangladesh ने भले ही 5G ट्रायल लॉन्च कर दिया है लेकिन आम यूज़र्स के लिए यह आसानी से उपलब्ध नहीं है. वहीं Pakistan में तो 5G का सफर अभी शुरू ही नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:

जापान घूमने से लेकर बाईक खरीदने तक, आईफोन 17 की कीमत में हो सकते हैं ये कई काम

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.