अयोध्या में राम मंदिर को भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान, 1 साल में 327 करोड़ की आमदनी

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को अलग-अलग स्रोतों से जबरदस्त आय हो रही हैं. राम मंदिर को एक साल में (साल 2024-25) 327 करोड़ रुपये की आय हुई है. जिसमें 153 करोड़ रुपये श्रद्धालुओं द्वारा दान किए गए हैं जबकि 173 करोड़ रुपये इस दान की धनराशि पर ब्याज स्वरूप मिले हैं.
राम मंदिर देश के सबसे बड़े मंदिरों में से एक बन गया है. यहां रोजाना औसतन 70 से 80 हजार श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वीकेंड के दौरान मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या में और इजाफा हो जाता है.
रोजाना बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
ये भक्त न सिर्फ भगवान का आशीर्वाद लेने पहुँच रहे हैं बल्कि दान पुण्य में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और दिल खोल कर दान कर रहे हैं. दान की राशि में पैसों के साथ सोना-चांदी जैसी कीमता धातुएं भी शामिल हैं. भक्त अपने सामर्थ्य के अनुसार दान कर रहे हैं.
राम मंदिर में आने वाले भक्तों में देश-विदेश दोनों शामिल हैं. राम मंदिर लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. पिछले वित्तीय सत्र में ट्रस्ट को विभिन्न माध्यमों से नगदी, चेक, आरटीजीएस और ऑनलाइन माध्यम से 327 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक राम मंदिर देश का चौथा सबसे बड़ा मंदिर है.
राम मंदिर की बीते पांच महीनों की आमदनी
राम मंदिर को एक अप्रैल से 31 अगस्त तक कुल 104.96 करोड़ रुपये की आय हुई है. इसमें 6.20 करोड़ रुपये दान काउंटर के जरिए प्राप्त हुए, जबकि रामलला की हुंडी यानी दान पात्र में 20.86 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है. राम मंदिर में भक्तों ने ऑनलाइन भी दान दिया है. इस साल ऑनलाइन 3.76 करोड़ रुपये दान दिए गए. बीते पांच महीनों में विदेशो से दस लाख रुपये का दान मिला है.
राम मंदिर निर्माण के बाद से ही बड़ी संख्या में देश भर से तमाम संगठन और श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. जिससे राम मंदिर को आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
What's Your Reaction?






