डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जयराम रमेश पर कसा तंज, कहा- अब तो राजनीतिक पंडित भी...

Sep 11, 2025 - 11:49
 0
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जयराम रमेश पर कसा तंज, कहा- अब तो राजनीतिक पंडित भी...

उपराष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (सीपी राधाकृष्णन) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस के कैंडिडेट रिटायर्ड जस्टिस बुचिरेड्डी सुदर्शन रेड्डी (बी. सुदर्शन रेड्डी) को हराया. चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव में पूरा विपक्ष एक साथ और मजबूती से खड़ा रहा. 

जयराम रमेश की इस प्रतिक्रिया पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टिप्पणी की. उन्होंने कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए लिखा कि अब तक कांग्रेस कई नैतिक चुनाव जीत चुकी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मौर्य ने लिखा कि अपनी हर एक हार में नैतिक विजय खोजने में महारत हासिल कर चुकी है कांग्रेस. उसका यह जज़्बा आगे भी बना रहना चाहिए. दरअसल, 2014 से कांग्रेस इतने ज़्यादा नैतिक चुनाव जीत चुकी है कि राजनीतिक व चुनावी पंडित भी उसका रिकॉर्ड रखने में घबराने लगे हैं.

केशव ने लिखा कि  उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को कांग्रेस के स्वयंभू बुद्धिजीवी जयराम रमेश ने एक बार फिर 'नैतिक विजय' करार दिया है. कांग्रेस को अपनी इन नैतिक जीतों के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का क़ायल होना चाहिए, जिनके कारण वह नैतिक विजय का रिकॉर्ड-पर-रिकॉर्ड बना रही है.

अयोध्या में राम मंदिर को साल 2024-25 में हुई 327 करोड़ की आमदनी, भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान

रमेश ने क्या लिखा था?

परिणाम जारी होने के अगले दिन यानी 10 सितंबर को जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में पूरी तरह एकजुट खड़ा रहा. विपक्ष का प्रदर्शन निस्संदेह रूप से सम्मानजनक रहा. संयुक्त उम्मीदवार, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी ने 40% वोट हासिल किए. वर्ष 2022 में विपक्ष को केवल 26% वोट मिले थे. भाजपा की अंकगणितीय जीत वास्तव में नैतिक और राजनीतिक दोनों तरह से हार है. वैचारिक लड़ाई अनवरत जारी है.

 बता दें कि इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.