नेपाल संकट पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बोले- अयोध्या के 8-10 लोग फंसे, पीएम को लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने नेपाल में उत्पन्न अशांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया. उन्होंने कहा कि नेपाल में हालिया घटनाओं ने वहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जो न केवल नेपाल के हित में नहीं है, बल्कि इसका संदेश भी अच्छा नहीं है.
सांसद ने बताया कि अयोध्या के 8-10 लोग नेपाल में फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और केंद्रीय गृह मंत्री से आज बात करने की योजना बनाई है.
नेपाल में अशांति और भारतीय नागरिकों की स्थिति
नेपाल में हाल ही में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद अशांति फैल गई, जिसके चलते वहां राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू और प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं. इस स्थिति ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अवधेश प्रसाद ने कहा कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और हमारे साथ उसके अच्छे संबंध रहे हैं. वहां की स्थिति देशहित में नहीं है. अयोध्या के 8-10 लोग वहां फंसे हैं, जिनके लिए हमने तत्काल कार्रवाई शुरू की है.
पीएम को पत्र, गृह मंत्री से होगी बात
सपा सांसद ने बताया कि जैसे ही उन्हें अयोध्या के नागरिकों के नेपाल में फंसे होने की जानकारी मिली, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं आज गृह मंत्री से बात करूंगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि 2-3 दिनों में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा. उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी और प्रशासन मिलकर उनकी हरसंभव मदद करेंगे.
नेपाल में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए प्रयास
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वह लगातार प्रशासन और केंद्रीय अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि अयोध्या के लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सके. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
सपा सांसद का परिवारों को भरोसा
अवधेश प्रसाद ने नेपाल में फंसे अयोध्या के लोगों के परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं उनके परिवारजनों को विश्वास दिलाता हूं कि हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. निश्चित तौर पर 2-3 दिन में आपके परिवार के लोग सुरक्षित वापस आएंगे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की ताकि स्थिति को और गंभीर होने से रोका जा सके.
What's Your Reaction?






