करोड़ों में खेलते हैं बिहार के शिक्षा विभाग के अधिकारी वीरेंद्र नारायण, अब ठिकानों पर हुई रेड

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की कमी नहीं है. आए दिन विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर रही है, लेकिन अधिकारी जो हैं वो करोड़ों में खेल रहे हैं. मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शिक्षा विभाग के अधिकारी वीरेंद्र नारायण से जुड़ा है. ये शिक्षा विभाग में उपनिदेशक हैं. गुरुवार (11 सितंबर, 2025) की सुबह विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की.
पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की खबर है. बताया जाता है कि वीरेंद्र नारायण तिरहुत प्रमंडल में कार्यरत हैं. इन पर तीन करोड़ 76 लाख रुपये से अधिक आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने अपने थाने में केस दर्ज किया है. सुबह-सुबह हुई इस छापेमारी से अधिकारी के होश उड़ गए.
(यह खबर अपडेट की जा रही है)
What's Your Reaction?






