SIR लागू करने के लिए कितना तैयार है भारत? ECI ने देश के चुनाव अधिकारियों संग की मीटिंग

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार (10 सितंबर, 2025) को देशभर में मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया यानी SIR प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के साथ एक अहम बैठक की. यह बैठक नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट (IIIDEM) में हुई.
सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने किया. इस दौरान चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी मौजूद रहे. आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल ने बिहार राज्य में अपनी रणनीतियों, चुनौतियों और कैसे प्रक्रिया को मतदाताओं के लिए आसान मनाया जा रहा है, उस संबंध में प्रेजेंटेशन दिया, जिससे कि देश के अन्य राज्य इस अनुभव का फायदा उठा सकें.
किसी भी पोलिंग स्टेशन में 1200 होगी वोटरों की अधिक संख्या
बैठक में मुख्य चुनाव पदाधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले SIR और मौजूदा मतदाता सूची की स्थिति, योग्य मतदाताओं की संख्या और डिजिटलीकरण की प्रगति का ब्यौरा दिया. आयोग ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी पोलिंग स्टेशन में मतदाताओं की संख्या 1,200 से अधिक न हो, इसके लिए पोलिंग स्टेशनों के मौजूदा स्थिति के बारे में भी जानकारी साझा की गई.
नए वोटरों की नामांकन के लिए आयोग ने दिए दिशा-निर्देश
इसके अलावा, पदाधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दस्तावेजों पर सुझाव दिए कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए और कोई अयोग्य व्यक्ति इसमें शामिल न हो. आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतदाताओं को दस्तावेज जमा करने के लिए अधिकतम प्रोत्साहित करें.
SIR प्रक्रिया को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के दिए गए निर्देश
चुनाव आयोग ने अधिकारियों को DEOs, EROs, AEROs, BLOs और BLAs के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की स्थिति पर भी जानकारी देने के निर्देश दिए. आयोग ने साफ किया कि SIR प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी स्तरों पर निगरानी और सघन प्रयास जारी रहेंगे.
What's Your Reaction?






