Mughal Oil Import: मुगलों के लिए किस देश से आती थी शराब, कहां से मंगाया जाता था तेल?

Sep 11, 2025 - 11:49
 0
Mughal Oil Import: मुगलों के लिए किस देश से आती थी शराब, कहां से मंगाया जाता था तेल?

तेल किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ की हड्डी है. आज भारत दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातक देशों में शामिल है. चाहे पेट्रोलियम हो, डीजल हो या अन्य हाइड्रोकार्बन. इनके बिना आधुनिक भारत की अर्थव्यवस्था का चलना मुश्किल है, लेकिन यह परंपरा केवल आज की नहीं है. इतिहास के पन्नों को पलटें तो पता चलता है कि तेल के आयात की जड़ें मुगल काल तक फैली हुई हैं. उस दौर में भले ही क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) आयात नहीं होता था, लेकिन विभिन्न प्रकार के तेल और इत्र विदेशी मुल्कों से मंगाए जाते थे. मुगलों का विलासी जीवन और उनके दैनिक जीवन में तेल का उपयोग इस परंपरा की अहमियत को दर्शाता है.

इरफान हबीब की किताब The Agrarian System of Mughal India में जिक्र है कि उस दौर में भारत में सरसों, अरंडी, अलसी और तिल का तेल बड़ी मात्रा में तैयार होता था. इन तेलों का इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता था. दीया जलाने के लिए सरसों का तेल सबसे सामान्य विकल्प था. शरीर की मालिश और औषधीय उपयोगों में इन तेलों की अहम भूमिका थी. तेल निकालने के बाद बचा हुआ हिस्सा पशुओं के भोजन में इस्तेमाल किया जाता था. इसके अलावा मुगलों का एक विशेष आकर्षण सुगंधित तेलों और इत्रों के प्रति था. अकबर के दौर में कारख़ाना-ए-अत्तर स्थापित किया गया था, जहां गुलाब, चमेली और चंदन से तेल और इत्र तैयार करते थे.

मुगलों का विदेशी तेल और व्यापारिक रिश्ते
मुगलों को कई तेल भारत में ही मिल जाते थे, लेकिन जैतून का तेल और गुलाब जल उन्हें फारस (ईरान) और अरब से मंगवाना पड़ता था. जैतून का तेल विदेशी दावतों और औषधीय प्रयोगों के लिए पसंदीदा था. गुलाब जल शाही महलों और धार्मिक अनुष्ठानों में इसका खूब उपयोग होता था. तेल के साथ-साथ मुगलों का झुकाव शराब और अफीम की ओर भी था. शराब मुख्यतः ईरान और मध्य एशिया से मंगाई जाती थी. जहांगीर और बाबर शराब और अफीम के शौकीन माने जाते थे, जबकि औरंगजेब ने इस पर रोक लगाने की कोशिश की. यह व्यापारिक निर्भरता मुगलों की विलासिता और उस दौर की वैश्विक आर्थिक कड़ियों को उजागर करती है.

ईरान और तेल का भंडार तब और अब
आज भी जब तेल आयात-निर्यात की चर्चा होती है तो ईरान का नाम जरूर आता है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार पहला नंबर पर वेनेजुएला, दूसरे पर सऊदी अरब और तीसरे पर ईरान है. ईरान के पास लगभग 2,08,600 मिलियन बैरल तेल का विशाल भंडार है. यही वजह है कि प्राचीन काल से लेकर आज तक ईरान तेल व्यापार का अहम केंद्र बना हुआ है.

आधुनिक भारत और तेल आयात
भारत आज अपनी ऊर्जा जरूरतों का लगभग 85% आयात करता है. रूस से भारत का तेल आयात हाल के वर्षों में काफी बढ़ा है. अमेरिका और यूरोप के दबावों के बावजूद भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता देगा. ट्रंप के दौर में भारत को रूस से तेल खरीदने पर धमकी दी गई थी, लेकिन भारत ने यह नीति जारी रखी है. यह साफ है कि मुगलों के दौर से शुरू हुआ तेल का आयात आज भी भारत की आर्थिक रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: Mughal Emperor Akbar: कौन थीं शहजादी आराम बानू बेगम? क्यों अकबर छिड़कते थे अपनी जान, जानें हरम की तितली से जुड़ी कहानी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.