यूपी के 11, बिहार के 10 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का मौसम

भारत में मानसून का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 11 से 16 सितंबर के बीच देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. इस दौरान न केवल भारी बारिश बल्कि गरज-चमक और तेज हवाओं का भी खतरा रहेगा. खासकर पूर्वोत्तर, पूर्वी और मध्य भारत में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा.
देश के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम के लिहाज से भारतीय मौसम विभाग कुछ जरूर जानकारियां साझा की है. IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश में 11 सितंबर को पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. छत्तीसगढ़ में 11 से 14 सितंबर तक लगातार तेज बारिश की संभावना है. बिहार में 11 से 14 सितंबर और झारखंड में 11 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार की राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और भागलपुर में भी आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते बिहार के कई जिलों में अगले 48 से 72 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन राज्यों में स्थानीय नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है.
ओडिशा से लेकर असम तक के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में 11 और 12 सितंबर को कई जगहों पर भारी और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम 13 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. पूर्वोत्तर राज्य की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 से 16 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. यहां भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है.
उत्तर भारत में मौसम को लेकर सतर्कता जरूरी
उत्तर भारत में स्थित राज्यों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में 11, 12, 15 और 16 सितंबर को पूर्वी हिस्सों में और 12 सितंबर को पश्चिमी हिस्सों में बारिश के आसार देखने को मिले रहे हैं. मौसम विभाग ने 11 और 12 सितंबर को UP के कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 11 सितंबर को पूर्वी यूपी के गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 13 और 14 सितंबर को यहां भी भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है. पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन का खतरा सबसे ज्यादा होता है, इसलिए यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
पश्चिम और दक्षिण भारत की स्थिति
पश्चिम और दक्षिण भारत की स्थिति भी मौसम के लिहाज से सही नहीं है. महाराष्ट्र और गोवा की बात करें तो 12 से 16 सितंबर के बीच कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भारी वर्षा के आसार दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर तेज़ रहने वाला है. सातारा से लेकर मुंबई और कोकण क्षेत्र तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. 12 सितंबर को बारिश का दायरा बढ़ेगा और इसके अलावा पुणे, नगर और पूरे विदर्भ क्षेत्र के लिए विशेष रूप से चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाएं भी हो सकती हैं.
What's Your Reaction?






