iPhone 16 या iPhone 17! क्या नया फोन खरीदना होगा फायदेमंद या पुराने मॉडल को करते रहें इस्तेमाल? यहां जानें पूरी जानकारी

Sep 10, 2025 - 18:33
 0
iPhone 16 या iPhone 17! क्या नया फोन खरीदना होगा फायदेमंद या पुराने मॉडल को करते रहें इस्तेमाल? यहां जानें पूरी जानकारी

iPhone 16 vs iPhone 17: Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है. इसके आते ही लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या उन्हें नया iPhone 17 लेना चाहिए या फिर डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध iPhone 16 ही सही विकल्प होगा. आइए जानते हैं दोनों मॉडलों के बीच के फर्क और आपके लिए कौन-सा खरीदना बेहतर रहेगा.

कीमत का अंतर

iPhone 16 की लॉन्चिंग कीमत भले ही ज्यादा थी लेकिन अब iPhone 17 आने के बाद इसका दाम गिरकर लगभग 69,900 रुपये हो गया है. वहीं, iPhone 17 का बेस मॉडल 82,900 रुपये से शुरू होता है और इसके Pro तथा Pro Max वेरिएंट्स इससे भी ज्यादा महंगे हैं. ऐसे में अगर आपका बजट टाइट है और आप 13 से 15 हजार रुपये बचाना चाहते हैं तो iPhone 16 अब भी एक किफायती सौदा साबित हो सकता है.

डिस्प्ले और विज़ुअल अनुभव

iPhone 16 में साधारण OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ProMotion सपोर्ट मौजूद नहीं है. वहीं, iPhone 17 में 6.3 इंच का ProMotion OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस और Always-On डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ आता है. अगर आप स्मूद एनीमेशन और आउटडोर में बेहतर विज़िबिलिटी चाहते हैं तो iPhone 17 साफतौर पर बेहतर है.

परफॉर्मेंस और स्पीड

iPhone 16 में A18 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो स्टेबल परफॉर्मेंस देता है. जबकि iPhone 17 A19 चिप और नए N1 नेटवर्किंग चिप (Wi-Fi 7 और Bluetooth 6 सपोर्ट) के साथ आता है. कंपनी के अनुसार, इसमें लगभग 20% तेज परफॉर्मेंस मिलती है जो आने वाले ऐप्स और AI फीचर्स के लिए इसे ज्यादा फ्यूचर-रेडी बनाता है.

बैटरी और चार्जिंग

iPhone 17 को लेकर दावा है कि यह iPhone 16 से लगभग 8 घंटे ज्यादा वीडियो प्लेबैक देता है. साथ ही, यह 20 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाता है. iPhone 16 की बैटरी बैकअप भी ठीक है लेकिन लंबी रेस में iPhone 17 इसे पीछे छोड़ देता है.

कैमरा अपग्रेड्स

iPhone 16 में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलती है लेकिन iPhone 17 में इसे और बेहतर किया गया है. इसमें 48MP Dual Fusion सिस्टम (वाइड + अल्ट्रा-वाइड) और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो Centre Stage और Dual Capture फीचर सपोर्ट करता है. खासकर कम रोशनी में और मल्टी-एंगल शॉट्स के लिए iPhone 17 ज्यादा मजबूत विकल्प है.

भारतीय यूजर्स के लिए नतीजा

अगर आपका बजट सीमित है और आप ज्यादा फीचर्स की कमी से समझौता कर सकते हैं तो iPhone 16 अभी भी 69,900 रुपये में एक दमदार और वैल्यू-फॉर-मनी फोन है. लेकिन अगर आप भविष्य के लिए तैयार रहना चाहते हैं और आपको स्मूद डिस्प्ले, ज्यादा स्पीड, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर कैमरा चाहिए तो iPhone 17 में किया गया निवेश पूरी तरह सही साबित होगा.

यह भी पढ़ें:

सिर्फ 10000 व्यूज़ पर instagram कितने पैसे देता है, रील बनाने वाले जान लें तुरंत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.