औरैया में गौ तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, सरगना सहित 16 गिरफ्तार, गौवंश को कराया मुक्त

उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस ने गौवंश तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. बिधूना कोतवाली पुलिस और एरवा कटरा थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थान से 16 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में 48 गौवंशो को मुक्त करा कर गौशाला में भेज दिया गया है. पुलिस गौ तस्करों पर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 सितंबर की रात में बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक बंद कंटेनर पलट गया. कंटेनर में भरे कई गौवंशो में 14 की मौत हो गई, जबकि कई गौवंश घायल हो गए. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुठभेड़ में सरगना के पैर में लगी गोली
पुलिस की कार्रवाई में सरगना रघुवीर बंजारा निवासी राजस्थान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रघुवीर बंजारा को पैर में गोली लगने की वजह से पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एरवा कटरा पुलिस ने बरौनाखुर्द कल्याण पुर मार्ग से 6 अन्य गौ तस्कर अर्जुन, कल्लू, मुकेश, जाड़ी उर्फ नैनी, कल्लो एवं बच्चू निवासी भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया है.
48 गौवंश को कराया मुक्त
पुलिस ने उनके कब्जे से 48 गौवंश मुक्त कराए गए है, यह लोग सड़क पर छुट्टा घूम रहे गौवंशो को एकत्रित कर बाहर राज्यों में गाड़ियों से ले जाने की फिराक में थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह लोग बाहरी राज्यों में गौवंश बेचकर अच्छा पैसा कमाते थे. फिलहाल बिधूना और एरवाकटरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
आपको बता दें कि, यूपी पुलिस पहले भी गौ तस्करों के विरुद्ध पहले भी इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है. औरैया पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों को कड़ा संदेश दिया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी, आज इन 22 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
What's Your Reaction?






