गर्मी और उमस ने किया परेशान, दिल्ली वाले कर रहे बारिश का इंतजार, कब होगी बरसात?

दिल्ली में एक दौर था जब बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी और लोग परेशान हो चुके थे. अब बीते चार दिन से मानो बादल नाराज हो गए हों. धूप और पसीने से दिल्लीवाले त्रस्त हो गए हैं और निजात पाने के लिए बरसात की उम्मीद करने लगे हैं.
दरअसल, दिल्ली में बीते चार दिन सूखा सा पड़ा रहा. यहां फिलहाल गर्मी और उमस का माहौल है. हवा भी बहुत धीमी (औसतन 10 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से) चल रही है. इस बीच शून्य या बेहद हल्की बारिश की वजह से उमस बढ़ रही है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में फिलहाल इस हफ्ते ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बारिश के कोई आसार नहीं हैं. इस हफ्ते न के बराबर बारिश होगी और गर्मी ही झेलनी होगी. हालांकि, हफ्ता पूरा होते-होते मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है.
14 सितंबर तक उमस बने रहने के आसार
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 9 सितंबर यानी आज दिल्ली में बरसात हो सकती है. हालांकि, 10 से लेकर 14 सितंबर तक केवल बादल रहेंगे. इस बीच धूप का आना जाना लगा रहेगा और यही वजह है कि उमस बढ़ेगी. 14 सितंबर तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही. दिल्ली में तो बारिश न के बराबर रहेगी, लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में कुछ हद तक बारिश हो सकती है.
केवल आज के लिए अलर्ट
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन यह चेतावनी केवल 9 सितंबर के लिए है. इसके बाद फिर मौसम शांत हो जाएगा और बादल रहने से उमस बढ़ेगी.
अधिकतम तापमान- 35 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में आजकल औसतन अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. 10 और 11 सितंबर को दिल्ली के कुछ एक हिस्से में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन इससे गर्मी में कोई राहत नहीं मिलेगी. राहत भरे मौसम की संभावना 14 सितंबर के बाद ही है.
What's Your Reaction?






