Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने डाला वोट, राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ही विचार-विमर्श के बाद राधाकृष्णन का नाम चुना है. अहम बात यह है कि इस बार दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं.
सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. वे इसके साथ ही झारखंड और तेलंगाना में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन के अब तक के करियर को देखें तो वे दक्षिण भारत में भाजपा को मजबूत करने के लिए काफी कर चुके हैं. वे तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष भी कर चुके हैं. राधाकृष्णन 1998 और 1999 में कोयंबटूर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी जीते. वे महज 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे. उन्हें 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनने का भी मौका मिला था.
राधाकृष्णन का मुकाबला बी सुदर्शन रेड्डी से होगा. सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से हैं और हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर रह चुके हैं. उन्होंने 2007 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वे गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं, हालांकि उन्होंने सात महीनों बाद इस्तीफा भी दे दिया था.
अगर आंकड़ों की बात करें तो इस समय राज्यसभा में 238 और लोकसभा में 542 सांसद हैं. जीत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है. एनडीए के पास 425 सांसद हैं. इस बार चुनाव में इंडिया गठबंधन को एनडीए से कड़ी टक्कर मिलेगी.
बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ के इस फैसले के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि धनखड़ और सरकार के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे.
What's Your Reaction?






