AFG vs HKG T20 Asia Cup 2025: अफगानिस्तान या हॉन्ग-कॉन्ग, कौन सी टीम है बेहतर, ये तीन खिलाड़ी आज मचा सकते हैं कोहराम

Sep 9, 2025 - 12:49
 0
AFG vs HKG T20 Asia Cup 2025: अफगानिस्तान या हॉन्ग-कॉन्ग, कौन सी टीम है बेहतर, ये तीन खिलाड़ी आज मचा सकते हैं कोहराम

क्रिकेट एशिया कप का 17वां संस्करण (Asia Cup 2025) आज से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम कई बड़ी टीमों को हरा चुकी है, उसके प्लेयर्स दुनिया की बड़ी टी20 लीगों में खेलते हैं. लेकिन फिर भी राशिद खान एंड टीम हांगकांग को कम नहीं आंक सकती, क्योंकि इतिहास में ये टीम 2 बार अफगानिस्तान को हरा चुकी है. आज होने वाले मुकाबले में 3 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन पर सभी की नजरें रहेंगी.

आईसीसी रैंकिंग में अपनी पोजीशन के कारण अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 में डायरेक्ट जगह बनाई. हांगकांग ने पिछले साल एसीसी प्रीमियर कप में टॉप 2 में रहने के बाद क्वालीफाई किया, उन्होंने 4 में से 2 मैच जीते थे. उन्होंने नेपाल टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

हांगकांग क्रिकेट टीम ने पिछले 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से 6 जीते हैं और 3 हारे हैं, एक मैच में परिणाम नहीं निकला था. अफगानिस्तान के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान से हारकर आ रही है, हालांकि उस सीरीज में उन्होंने एक मैच में पाकिस्तान को भी हराया था.

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग हेड टू हेड

  • कुल मैच- 5
  • अफगानिस्तान ने जीते- 3
  • हांगकांग ने जीते- 2

इन 3 प्लेयर्स पर रहेंगी नजर

राशिद खान: लेग स्पिनर राशिद खान न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर गेंदबाजों में गिने जाते हैं, वह टीम की बड़ी ताकत हैं और इस संस्करण में कप्तान भी हैं. वह दुनिया भर में कई बड़ी टी20 लीग खेल चुके हैं और उसमें अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं. राशिद अपनी गेंद से पूरी हांगकांग टीम को तहस-नहस करने का दम रखते हैं. उन्होंने 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 170 विकेट लिए हैं.

करीम जनत: 72 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके बल्लेबाज ऑलराउंडर करीम जनत पर भी सभी की नजरें रहेंगी, उनका अबू धाबी के इस स्टेडियम में रिकॉर्ड भी अच्छा है. वह इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अफगानिस्तानी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 पारियों में 154.09 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं.

यासीम मुर्तजा: हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान यासीम के पास काफी अनुभव है, उन्होंने 63 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. उनकी टीम को आज उनके अनुभव की बहुत जरुरत है, और अगर टीम उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान को हराना चाहती है तो उनका चलना जरुरी होगा. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 52 टी20 पारियों में 746 रन बनाए हैं, उनके नाम 70 विकेट भी हैं.

शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां अभी तक कुल 68 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके हैं, इनमें से 39 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है और 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम. पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 170 तक का स्कोर बनाना होगा, इससे कम का स्कोर डिफेंड करना बहुत मुश्किल रहेगा. पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है.

कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच?

9 सितंबर, 2025 को ये मुकाबला अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे से शुरू होगा.

एशिया कप 2025 पहले मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के निम्नलिखित चैनलों पर अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच का लाइव प्रसारण होगा.

  • Sony Sports 1 
  • Sony Sports 3 (हिंदी)
  • Sony Sports 4 
  • Sony Sports 5

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी.

अफगानिस्तान का एशिया कप स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

हांगकांग का एशिया कप स्क्वाड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.