रोहित शर्मा को क्या हुआ, क्यों आधी रात को पहुंचे अस्पताल? वीडियो वायरल होने से बढ़ी टेंशन

आज से क्रिकेट एशिया कप का आयोजन शुरू हो रहा है, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच बुधवार को यूएई के साथ है. रोहित शर्मा जो टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, उन्हें 8 सितंबर को देर रात कोकिलाबेन अस्पताल में देखा गया. वह सीधा अंदर चले गए, उन्होंने चप्पल पहनी हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस भी चिंतित हैं कि आखिर क्या बात है.
रोहित शर्मा हाल ही में बेंगलुरु से लौटे हैं, जहां उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास किया. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर में वापसी करेंगे, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेगी. रोहित टी20 के बाद इस साल टेस्ट से भी संन्यास ले चुके हैं, वह अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे.
अस्पताल क्यों गए थे रोहित शर्मा?
रोहित का वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस चिंतित है, सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो वायरल हो रहा है और उनका नाम ट्रेंड कर रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है? जो रोहित अस्पताल गए. अस्पताल में जाते हुए रोहित ने सफ़ेद रंग की टीशर्ट, काले रंग का पजामा और वह चपल्लों में हैं. हालांकि उनके अस्पताल जाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ी परेशानी नहीं है.
Rohit Sharma spotted in Kokilaben hospital Mumbai.❤️ pic.twitter.com/bQ6zTuixGc — 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 8, 2025
जब अस्पताल के अंदर जाने से पहले वहां मौजूद फोटोग्राफर उनसे रुकने के लिए कहते हैं तो वह थोड़ा रुक भी जाते हैं. वह जल्दबाजी में भी नहीं दिख रहे, बड़े आराम से अंदर जा रहे हैं. इसको देखकर लग रहा है कि चिंता करने की बात नहीं है.
View this post on Instagram
रोहित शर्मा-विराट कोहली के बिना पहला टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 में भारत ग्रुप 'ए' में शामिल है, इसमें उनके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम हैं. 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास ले लिया था, विराट कोहली ने भी उनके साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ओडीआई फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. उनके संन्यास के बाद एशिया कप भारत के लिए पहला बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें सूर्यकुमार यादव के हाथों में कमान है.
What's Your Reaction?






