Weather Today: यूपी में गिरेगी बिजली, भीषण बारिश का अलर्ट, बिहार, पंजाब से लेकर हिमाचल तक बारिश होगी या नहीं, जानें

देशभर में बारिश और बाढ़ के चलते लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार (9 सितंबर) को यूपी के जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. आज से बिहार के भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं. पंजाब में बाढ़ के कारण मौतों की संख्या 50 पार कर गई है और 3.87 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश से हालात खराब बने हुए हैं कई सड़कें बंद हैं.
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को बारिश के साथ ही आंधी-तूफान की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 सितंबर को भी कई जगह बारिश हो सकती है. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
यूपी के माैसम में उतार चढ़ाव जारी है. मंगलवार को पूर्वी और तराई के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर जैसे 22 जिलों में गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में भी गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा दोबारा उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी.
यूपी में कहां-कहां बारिश के आसार
यूपी में मंगलवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर व आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार के कई जिलों में आज भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. सोमवार से ही मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है. पटना, समस्तीपुर सहित कई जिलों का मौसम पूरी तरह बदल चुका है. IMD के अनुसार आज से 15 सितम्बर तक भारी बारिश जारी रहेगी. पटना मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
पंजाब में बाढ़ से 4.34 लाख एकड़ फसल खराब
पंजाब में बाढ़ के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. बाढ़ से 4.34 लाख एकड़ फसल खराब हुई है, जिस कारण 25 फीसदी बासमती चावल का एक्सपोर्ट प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 23,000 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
उत्तराखंड और हिमाचल का मौसम
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं. आगामी 14 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे 14 दिन बाद बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. कुल्लू से मनाली हाईवे बहाल करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है. शिमला में खराब मौसम के चलते हवाई सेवाएं ठप रहीं. मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. हालांकि 14 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






