PM Modi Himachal -Punjab Visit: बाढ़ भूस्खलन ने बर्बाद कर दिया पंजाब और हिमाचल, आज PM मोदी करेंगे दोनों राज्यों का दौरा

Sep 9, 2025 - 12:49
 0
PM Modi Himachal -Punjab Visit: बाढ़ भूस्खलन ने बर्बाद कर दिया पंजाब और हिमाचल, आज PM मोदी करेंगे दोनों राज्यों का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे. इस दौरान वो बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान और पुनर्वास के कार्य की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले दोपहर 1:30 बजे के करीब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां वे सबसे प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. 

पीएम मोदी धर्मशाला में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीमों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों से भी बातचीत करेंगे. हिमाचल के बाद प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. लगभग 4 बजे पीएम मोदी गुरदासपुर पहुंचेंगे, जहां वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जमीनी स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

हिमाचल सीएम संग बैठक करेंगे पीएम मोदी
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य गणमान्य लोगों के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे. इस दौरान राज्य में हुए नुकसान से लेकर पुनर्वास पर भी चर्चा की जाएगी.

हिमाचल प्रदेश में इस सीजन में अब तक 370 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 205 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटना, डूबना, बिजली गिरना, करंट लगना और अन्य आपदाओं के कारण हुई हैं. कुल 434 लोग घायल हुए हैं और 41 लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, सोमवार शाम 6 बजे तक कुल 744 सड़कें अवरुद्ध थीं, जिनमें एनएच-03, एनएच-70 और एनएच-305 शामिल हैं. 

राहत पैकेज मांग रहीं राज्य सरकारें
पंजाब और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों की सरकारों ने पीएम मोदी से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज देने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी आपदा प्रभावित राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करेंगे. 

पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कम से कम 25,000 करोड़ रुपये के मुआवजे की तत्काल घोषणा करेंगे, इसके अलावा 60,000 करोड़ रुपये के लंबित बकाया को बिना देरी के मंजूरी देंगे. इसी बीच पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को राज्य में बाढ़ से फसल नुकसान के लिए प्रति एकड़ 20,000 रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें

जब 11 साल की उम्र में गद्दी के साथ छीन लिया गया कोहिनूर, फिर बदलवाया धर्म और...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.