राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक मामले में दौसा के वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार, अब तक 126 लोग पकड़े गए

राजस्थान में साल 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दौसा जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल कार्तिकेय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उन पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा का पेपर खरीदकर अपने परिचित को उपलब्ध कराया. इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में पकड़े गए लोगों की संख्या 126 तक पहुंच गई है, जिनमें 55 चयनित सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.
पेपर लीक का खुलासा
जानकारी के अनुसार, कार्तिकेय शर्मा पर 8 लाख रुपये में प्रश्नपत्र खरीदने का आरोप है. उन्होंने यह पेपर अपने परिचित रिंकू यादव को सौंप दिया. पेपर मिलने से रिंकू यादव ने लिखित परीक्षा पास कर ली थी. हालांकि अंतिम सूची में उसका चयन नहीं हो सका था.
इस गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि शिक्षा जगत से जुड़े कुछ अधिकारी भी इस संगठित अपराध में शामिल रहे. इससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और युवाओं के भविष्य पर गहरा सवाल खड़ा होता है,
पुलिस की कार्रवाई और अब तक की स्थिति
राजस्थान पुलिस ने इस मामले में अब तक लगातार छापेमारी कर बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. कुल 126 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 55 लोग वे हैं जो सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए थे, लेकिन धांधली पकड़े जाने के बाद उन्हें भी सलाखों के पीछे जाना पड़ा. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने व्यवस्थित तरीके से परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित किया था.
युवाओं की मेहनत पर चोट
पेपर लीक जैसे मामलों ने मेहनती और ईमानदार उम्मीदवारों का विश्वास डगमगा दिया है. सालों साल अभ्यर्थी परिश्रम करते हैं ईमानदारी से परीक्षा पास करने का प्रयास करते हैं वहीं कुछ लोगों ने इस तरह परीक्षा में धांधली करके न केवल सिस्टम को कलंकित किया है बल्कि उन युवाओं के सपनों और भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया है, जो अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ना चाहते थे.
What's Your Reaction?






