अब्दुल्ला कॉलोनी विवाद पर बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

उत्तर प्रदेश के आगरा से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मेरठ की अब्दुल्ल्ला कालोनी में विशेस वर्ग को घर दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों की मॉक ड्रिल को सही ठहराया. बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने केरल में ऑपरेशन सिन्दूर पर सवाल उठाने वालों की निंदा की और ईवीम से ही चुनाव की वकालत की.
मेरठ की अब्दुल्ला रेजिडेंस कॉलोनी में एक ही वर्ग को आवास खरीदने की अनुमति देने के आरोपों पर बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि सरकार की किसी योजना में ऐसा भेदभाव नहीं होता. अगर कोई प्राइवेट बिल्डर ऐसा कर रहा है, जैसा कि मैंने यूपी मंत्री सुरेंद्र सिंह का बयान सुना, तो इसकी जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में आयोजित मॉक ड्रिल पर बघेल ने कहा, "मॉक ड्रिल तो होनी ही चाहिए. कई सांसद पहली बार चुने गए हैं, उन्हें मतदान प्रक्रिया, जैसे कि अपना पेन इस्तेमाल करना है या वहां उपलब्ध पेन, समझनी चाहिए. इससे वोट रद्द होने की संभावना कम होगी." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह लोकसभा चुनाव नहीं है, जहां लाखों मतदाता वोट करते हैं. यहां लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं, इसलिए यह आसानी से पता चल जाता है कि कौन किसके साथ है.
EVM बनाम बैलट पेपर पर बहस
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बैलट पेपर की वकालत पर बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि बैलट पेपर कभी एडवांस हो ही नहीं सकता. पहले बूथ कैप्चरिंग आम थी, लेकिन EVM ने इसे रोकने में मदद की है. EVM सुरक्षित और समय की बचत करने वाला है. उन्होंने पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव प्रक्रिया पर जोर दिया.
केरल में ऑपरेशन सिंदूर और RSS पर हमले
केरल में "ऑपरेशन सिंदूर" और RSS कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध पर बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिसके अंदर देशभक्ति की भावना नहीं होगी, वही इसका विरोध करेगा. उन्होंने केरल में RSS कार्यकर्ताओं पर हमलों की कड़ी निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया.
What's Your Reaction?






