इंडिया पाक के बीच सीजफायर पर मिलिंद देवरा का बड़ा बयान, कहा- 'पाकिस्तान पर भरोसा करना ‘ग्रेनेड’ से हाथ मिलाने जैसा'

May 11, 2025 - 15:49
 0
इंडिया पाक के बीच सीजफायर पर मिलिंद देवरा का बड़ा बयान, कहा- 'पाकिस्तान पर भरोसा करना ‘ग्रेनेड’ से हाथ मिलाने जैसा'

Milind Deora On India Pakistan Ceasefire: शिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने शनिवार (10 मई) को कहा कि इस्लामाबाद पर भरोसा करना ‘ग्रेनेड से हाथ मिलाने’ जैसा है. मिलिंद देवड़ा ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने के लिए दोपहर में बनी द्विपक्षीय सहमति के कुछ देर बाद ही उसका उल्लंघन किया. 

शिवसेना शिंदे से राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी सिंडिकेट सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद न होकर, खुद पाकिस्तान सरकार है, तो सीजफायर का कोई मतलब नहीं है." मिलिंद देवड़ा ये भी कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा करना ‘ग्रेनेड’ से हाथ मिलाने जैसा है. ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

भारतीय सेना का जताया आभार 

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति के बारे में शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, "सबसे पहले मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार को भारत को सुरक्षित बनाने और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों के लिए बधाई देता हूं. मैं उन जवानों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना, नौसेना के उन बहादुर जवानों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो किसी भी कीमत पर भारत की रक्षा के लिए डटे रहे."

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान द्वारा जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताए जाने के बावजूद श्रीनगर में विस्फोटों की आवाज सुनी गईं.

दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई थी. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.