Video: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने खड़ी बस को स्टार्ट कर सड़क पर दौड़ाया, वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अचानक खड़ी बस को स्टार्ट कर सड़क पर दौड़ा दिया. यह घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस के अचानक चलने से सड़क पर मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.
स्थानीय लोगों ने बस का किया पीछा
जानकारी के मुताबिक, बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस में चाबी लगी हुई छोड़ दी थी. इसी का फायदा उठाकर युवक सीधे ड्राइविंग सीट पर जा बैठा और बस को स्टार्ट कर दिया. कुछ ही सेकंड में उसने बस को सड़क पर तेजी से दौड़ा दिया. सड़क पर अचानक चलती हुई बस देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.
View this post on Instagram
खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए कुछ लोगों ने बस का पीछा किया और पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और स्थानीय लोगों की मदद से बस को रोक लिया गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना बस की रफ्तार से किसी की जान भी जा सकती थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक किस तरह अचानक बस को दौड़ाता है और लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं. घटना ने लोगों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर चालक की लापरवाही से कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
फिलहाल पुलिस ने बस चालक की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया है. वहीं, युवक को काबू में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस और लोगों ने समय रहते सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो यह घटना बड़े हादसे में बदल सकती थी. यह मामला इस बात की चेतावनी है कि जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है.
What's Your Reaction?






