मेरठ में गणेश विसर्जन की शोभायात्रा में युवक की हत्या पर आक्रोश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार रात उस समय सनसनी फ़ैल गयी. जब यहां गणेश विसर्जन के दौरान बॉबी नामक युवक की चाकुओं से गोदकर ह्त्या कर दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बॉबी का जिम में दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शनिवार सुबह बॉबी का जिम में कुछ लोगों से विवाद हुआ था. यह तकरार इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने रात में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान बॉबी को निशाना बनाया. हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से बॉबी को यात्रा से पीछे ले जाकर उस पर चाकुओं से हमला किया. गंभीर रूप से घायल बॉबी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी (FIR) के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. एसएसपी मेरठ ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
परिजनों में आक्रोश-इलाके में तनाव
बॉबी हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर भी यह घटना ट्रेंड कर रही है, और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग इसे जिम में हुई तकरार से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे सुनियोजित साजिश का हिस्सा मान रहे हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
What's Your Reaction?






