मथुरा में उफान पर यमुना नदी का जलस्तर, 26 गांव प्रभावित, वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में भी पानी

भारत के कई राज्य इन दिनों बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों के जन जीवन को खासा प्रभावित किया है. यूपी में मथुरा में यमुना नदी उफान पर हैं, नदी के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. मथुरा के 26 गांव बाढ़ की वजह से प्रभावित हैं. वृंदावन में आधा परिक्रमा मार्ग भी पानी की वजह से डूब गया है.
यमुना में उफान से घरों में पानी घुस गया. काफी ज्यादा नुकसान की जानकारी है. मथुरा में यमुना खतरे के निशान के पार पहुंच गई है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मथुरा से जुड़े हुए कई ऐसे गांव हैं जो कि इस वक्त जलमग्न नजर आ रहे हैं. कई ऐसे इलाके इस वक्त बाढ़ की जद में है.
बाढ़ की जद में आधा परिक्रमा मार्ग
बाढ़ की वजह से वृंदावन में आधा परिक्रमा मार्ग पानी में डूब गया. गोकुल घाट पर भी हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं, यहां पार्क में पानी भर गया है. यहां स्थित बालाजी सरकार का मंदिर पूरी तरह जलमग्न नजर आ रहा है, यहां लगा घंटा कभी श्रद्धालु आस्था से बजाते थे, वहां चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
मथुरा में बाढ़ से बिगड़े हालात
फिलहाल उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की तरह ही मथुरा में बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं, वृंदावन और मथुरा में श्रद्धालुओं की हमेशा भीड़ रहती थी लेकिन बाढ़ की वजह से श्रद्धालु यहां आने से परहेज करने लगे हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से नाव संचालन पर प्रशासन ने नाव संचालन पर पहले से ही रोक लगा रखी है.
कई गांवों का कटा संपर्क
इधर, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से महावन तहसील और छाता तहसील के यमुना किनारे बसे गांव, खेतों और लिंक रोड पर पानी पहुंच गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया है. गांव में रह रहे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. साथ ही नदी के आसपास जाने पर रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025 Time: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज...यूपी में कब दिखेगा चंद्र ग्रहण? जानें अपने-अपने शहर का सही समय
What's Your Reaction?






