हिमाचल प्रदेश आपदा में हरियाणा BJP का बड़ा सहयोग, चंबा भेजी जाएगी राहत सामग्री

Sep 7, 2025 - 12:39
 0
हिमाचल प्रदेश आपदा में हरियाणा BJP का बड़ा सहयोग, चंबा भेजी जाएगी राहत सामग्री

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई आपदा के बीच हरियाणा भाजपा सरकार ने बड़ा सहयोग देने का ऐलान किया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने जानकारी दी कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के आग्रह पर हरियाणा सरकार ने प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में 7 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे पंचकुला स्थित भाजपा कार्यालय से हिमाचल के चंबा जिले के लिए राहत सामग्री की बड़ी खेप रवाना की जाएगी.

इस राहत सामग्री को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल हरी झंडी दिखाकर भेजेंगे. सामग्री में 500 तरपाल, 500 गद्दे, 500 कंबल, 100 क्विंटल चावल, 50 क्विंटल आटा, 10 क्विंटल दाल और 1000 बोतल तेल के अलावा मसाले, हल्दी, नमक व अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं. प्रभावित परिवारों की तात्कालिक जरूरतों को देखते हुए इन वस्तुओं का चयन किया गया है ताकि उन्हें राहत मिल सके.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रभावित राज्यों को सहयोग

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राज्यों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल गठित किए गए हैं. ये दल मौके पर जाकर न केवल आपदा की वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे बल्कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

गृह मंत्रालय ने इन दलों का नेतृत्व संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपा है, जबकि इसमें व्यय, कृषि एवं किसान कल्याण, जल शक्ति, ऊर्जा, सड़क परिवहन और ग्रामीण विकास मंत्रालयों/विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल किए गए हैं.

नए गठित दल जल्द ही प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे

अधिकारियों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पहले भी एक केंद्रीय दल और एक बहु-क्षेत्रीय दल नुकसान का आकलन करने के लिए दौरा कर चुके हैं. नए गठित दल जल्द ही प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे, ताकि आगे की राहत और पुनर्वास योजनाएं तैयार की जा सकें.

संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी हालिया भारी बारिश, बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय टीम भेजने का फैसला लिया है. इससे स्पष्ट है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.