झज्जर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर फायरिंग, हमलावरों ने दी ये धमकी

May 11, 2025 - 15:49
 0
झज्जर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर फायरिंग, हमलावरों ने दी ये धमकी

Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर जिले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर पर फायरिंग से सनसनी फैल गई है. सोशल मीडिया पर राहुल अपने देसी अंदाज और चर्चित डायलॉग "बाबे की दया तै" के लिए मशहूर हैं. यह घटना उस समय हुई जब राहुल घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

मिली जानकारी के अनुसार, 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहुल के घर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी के बाद आरोपियों ने वहां मौजूद लोगों को धमकाते हुए कहा, "राहुल सोशल मीडिया पर हमारे बारे में बोलता है, अब देख लेंगे उसको." इस धमकी से राहुल और उनके परिवार की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

हमले के वक्त घर पर नहीं थे राहुल
गनीमत रही कि घटना के समय राहुल घर पर मौजूद नहीं थे. हमले के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी उस वक्त वहां से फरार हो गया. पुलिस ने छानबीन तेज करते हुए कुछ ही घंटों में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं राहुल
राहुल धांधलानिया सोशल मीडिया पर अपनी देसी शैली और नॉनस्टॉप संवाद अदायगी के लिए जाने जाते हैं. rahul_dhandlaniya नाम से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसे 1.3 Million लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर उनकी लाखों की संख्या में फॉलोइंग है.

राहुल के प्रशंसकों ने इस हमले की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की है और उन्हें सुरक्षा देने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है.

इस घटना के बाद झज्जर में सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.