सीजफायर के उल्लंघन पर बोले दिलीप जायसवाल, 'पाकिस्तान की सेना का अलग मिजाज, भारत भी है तैयार'

India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के उल्लंघन पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना का अपना अलग मिजाज है. बता दें कि शनिवार (10 मई, 2025) को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई. हालांकि, सहमति बनने के बावजूद पड़ोसी मुल्क बाज नहीं आया. पाकिस्तान की तरफ से कई जगहों प सीजफायर का उल्लंघन किया गया. भारतीय सेना ने भी कार्रवाई का जवाब दिया. रात करीब 11 बजे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेना को ठोस और सख्त कदम उठाने का आदेश दिया गया है.
रविवार (11 मई, 2025) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "सीजफायर का उल्लंघन करने वाले वहां के प्रधानमंत्री की बातों का उल्लंघन करने वाले लोग हैं. भारत ने पूरी नजर रखी हुई है. आगे की स्थिति के लिए हर तरह से भारत तैयार है." गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चली सैन्य कार्रवाई शनिवार को समाप्त हो गई. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई है.
सहमित बनने के बाद सीजफायर का उल्लंघन
शनिवार शाम 5.00 बजे से भारत और पाकिस्तान मिलिट्री ऑपरेशंस के डीजी जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर राजी हुए हैं. दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था. सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाहट में आम नागरिकों को पाकििस्तान निशाना बनाने लगा.
सीमा पार से लगातार ड्रोन और मिसाइल अटैक होते रहे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में सेना ने आम नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखा. संघर्ष विराम पर सहमति जताने के बाद पाकिस्तान का एक बार फिर ओछी हरकत का सबूत दिया.
ये भी पढ़ें- गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
What's Your Reaction?






