Noida News: हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, बढ़ेगा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र खाली करने के निर्देश

लगातार हो रही बारिश और हथनीकुंड से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर के कुछ इलाकों में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. अनुमान है कि यह पानी 2 सितंबर की शाम तक दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर क्षेत्र तक पहुंच जाएगा. इस संभावित बाढ़ खतरे को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी गई है.
अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने जानकारी दी कि गाजियाबाद सिंचाई निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता की ओर से सूचना दी गई है कि सोमवार सुबह ताजेवाला बैराज से 3,29,313 क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ा गया है. यह पानी मंगलवार तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर नदी के जलस्तर को खतरनाक स्थिति तक ले जा सकता है. ऐसे में नदी किनारे बसे गांव और डूब क्षेत्र में रह रहे लोगों को अपने परिवार और पशुओं समेत तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संभावित बाढ़ के दौरान किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े.
जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत लोगों को असुरक्षित और अस्थायी स्थानों को खाली करने, पक्के मकानों या सुरक्षित आश्रयों में शरण लेने और अचानक आने वाली बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहने, नालों और ओवरफ्लो पुलों के पास जाने से बचने और जलमग्न अंडरपास से दूर रहने की हिदायत दी गई है.
साथ ही वाहन चालकों को भी आगाह किया गया है कि तेज बारिश, फिसलन भरी सड़कों और खराब दृश्यता के दौरान गाड़ी चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और राहत-बचाव दल हर समय अलर्ट पर रहेंगे.
What's Your Reaction?






