बाराबंकी में SRM यूनिवर्सिटी में बवाल, बिना मान्यता LLB कोर्स कराने पर भड़के छात्र, पुलिस से हुई झड़प

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सोमवार को उस वक्त जबरदस्त बवाल देखने को मिला जब यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के एलएलबी कोर्स कराए जाने के लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज़ छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कॉलेज कैंपस में जमकर हंगामा किया.
छात्रों ने दो दिन पहले से ही इस विरोध प्रदर्शन का आह्ववान किया था. जिसमें कॉ़लेज के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर बिना मान्यता के ही एलएलबी कोर्स की पढ़ाई कराने का आरोप लगाया.
ग़ुस्साए छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
शुरुआत में सैकड़ों छात्र प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन देखते-देखते यह संख्या हजारों में पहुंच गई. सब बिना मान्यता की पढ़ाई के कारण छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर सवाल खड़े कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों/छात्रों का आरोप है कि पुलिस के साथ कुछ अराजक तत्व भी मौके पर आए जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छात्रों की पिटाई की.
छात्रों का कहना है कि ये लोग विश्वविद्यालय के पीछे के गांवों के रहने वाले हैं और इन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बुलाया गया था. गुस्साएं लोगों का शांत करने लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके छात्रों की पुलिसकर्मियों से भी भिड़ंत हो गई. इस झड़प में 22 छात्र घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस से झड़प में कई छात्र घायल
घायल छात्रों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस झड़प की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई देखी जा सकती है.
पुलिस से झड़प की घटना के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया, जिसमें बाद देर रात को उन्होंने बाराबंकी के जिलाधिकारी आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया. देर रात तक ये पूरा हंगामा चलता रहा.
सूत्रों के अनुसार, छात्र आज मंगलवार को भी अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रख सकते हैं. वहीं पुलिस की और से भी एहतियातन पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. वहीं एबीवीपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लखनऊ में भी अपना विरोध दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.
What's Your Reaction?






