नोएडा में दर्दनाक हादसा ट्रक से भिड़ी कार, बेनेट यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, चार छात्र घायल

नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रामपुर फतेहपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. कार में सवार सभी पांच छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय छात्रा इशिका की मौत हो गई. चार अन्य छात्रों का इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी के अनुसार, 1 सितंबर की दोपहर बेनेट यूनिवर्सिटी के पांच छात्र अन्वी (पुत्री अमित जैन), युवराज सिंह, हर्ष, यश और इशिका कार से कहीं जा रहे थे. रामपुर फतेहपुर गांव के पास उनकी कार अचानक आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और छात्र-छात्राएं उसमें बुरी तरह फंस गए.
पुलिस और बचाव कार्य
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद इशिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी चार छात्रों का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल छात्रों में से दो की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े करता है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाता है, लेकिन हादसों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि जागरूकता के साथ-साथ सख्त निगरानी की भी आवश्यकता है.
पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की भूमिका की भी पड़ताल होगी. प्राथमिक जांच में कार की तेज रफ्तार और अचानक सामने आए ट्रक को टक्कर लगने की बात सामने आई है.
What's Your Reaction?






