उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, इन 12 जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी ऐलान

उत्तराखंड में कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, मौसम विभाग ने आज भी छह जिलों मं भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ख़राब मौसम को देखते हुए कई जगहों पर स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है.
उत्तराखंड में कई दिनों से भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाओं ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने दो सितंबर को देहरादून और उत्तरकाशी जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी एवं बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से प्रदेश की ज़्यादातर नदियां और नाले उफान पर चल रहे हैं. जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है.
12 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया हैं. प्रदेश के 12 जनपदों में आज स्कूल में छु्ट्टी का ऐलान किया हैं. मंगलवार को प्रदेश के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली, उत्तकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और देहरादून में आज स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है.
इन सभी जिलों में आज कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा. इस संबंध में प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया हैं. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रशासन ने लोगों को दी सलाह
प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है. लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई ग्रामीण इलाकों को मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है.
ख़राब मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में टीमें तैनात की गई है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया
What's Your Reaction?






