VIDEO: पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने किया डांस, बच्चों से कहा- 'हम मोदी जी को नचाते हैं…'

राजधानी पटना में बीते सोमवार (01 सितंबर, 2025) को 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन हो गया. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने मंगलवार (02 सितंबर, 2025) की सुबह एक्स हैंडल से शेयर किया है, जिसमें वे कुछ लड़कों के साथ डांस कर रहे हैं.
तेजस्वी ने पहले स्टेप सीखा... फिर करने लगे डांस
वीडियो पटना के मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) का है जो रात के समय का है. कुछ लड़के तेजस्वी यादव को डांस का स्टेप सिखाते हैं. इसके बाद गाना बजते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ नाचने लगते हैं. सबसे बड़ी बात है कि इस वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ उनके भांजे भी दिख रहे हैं.
दिल तो बच्चा है जी, मस्ती टाइम @पटना मरीन ड्राइव
रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल से एक-एक कर चार वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो को पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा है, "दिल तो बच्चा ही है जी... मस्ती टाइम @पटना मरीन ड्राइव". वीडियो को शेयर करने के साथ रोहिणी आचार्य ने ऋतिक रोशन को टैग भी किया है.
Lalu_ Bina_chalu_E_Bihar_Na_hoe💕 pic.twitter.com/qQk89dpgVy — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 2, 2025
वहीं एक दूसरे पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान". रोहिणी आचार्य की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में तेजस्वी यादव बच्चों से बात भी करते नजर आए. उस वीडियो में तेजस्वी यादव ने बच्चों से कहा, "हम मोदी जी को नचाते हैं." एक वीडियो में 'लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' पर भी तेजस्वी यादव डांस करते नजर आ रहे हैं.
मरीन ड्राइव पर अक्सर लोग बनाते हैं वीडियो
बता दें कि पटना का मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) जब से बना है यह लोगों के लिए घूमने का एक स्पॉट हो गया है. अक्सर लोग घूमने के लिए शाम में यहां पहुंच जाते हैं. युवक-युवतियों की बात करें तो रील्स बनाना तो तय है. कई लोग परिवार के साथ भी जाते हैं और गंगा के किनारे के नजारे का आनंद लेते हैं.
What's Your Reaction?






